चंद्रबाबू नायडू 53 दिनों बाद आए जेल से बाहर, पूरे राज्य में जश्न, वाईएसआर कांग्रेस बोली-जेल से बाहर आने पर जश्न शर्मनाक

Published : Oct 31, 2023, 08:12 PM IST
Chandrababu Naidu arrest

सार

राजा महेंद्रवरम सेंट्रल जेल से बाहर आए टीडीपी चीफ के जेल से बाहर आने के बाद पूरे राज्य में जश्न का माहौल था। वाईएसआर कांग्रेस ने टीडीपी अध्यक्ष की रिहाई के जश्न पर कटाक्ष किया है। 

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश कौशल विकास निगम के कथित 371 करोड़ रुपये घोटाला में अरेस्ट किए गए पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मंगलवार को 53 दिनों के बाद रिहा किए गए। राजा महेंद्रवरम सेंट्रल जेल से बाहर आए टीडीपी चीफ के जेल से बाहर आने के बाद पूरे राज्य में जश्न का माहौल था। वाईएसआर कांग्रेस ने टीडीपी अध्यक्ष की रिहाई के जश्न पर कटाक्ष किया है।

53 दिनों बाद चार सप्ताह के लिए आए बाहर

चंद्रबाबू नायडू 53 दिनों के बाद मंगलवार को राजा महेंद्रवरम सेंट्रल जेल में थे। हाईकोर्ट ने 73 वर्षीय पूर्व सीएम को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी है। दरअसल, चंद्रबाबू नायडू की दाहिनी आंख में मोतियाबिंद की सर्जरी कराई जानी है। सर्जरी के लिए हाईकोर्ट ने उनको जमानत दी है। हाईकोर्ट ने 28 नवम्बर तक उनको जेल में रिपोर्ट करने को कहा, साथ ही दो जमानत के अलावा एक लाख का बेल बांड भी भरने का आदेश दिया। चंद्रबाबू नायडू को अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट भी जमा करनी होगी।

पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जश्न

चंद्रबाबू नायडू के जेल से बाहर आने के बाद राजमुंदरी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। बीते महीने उनके बेटे नारा लोकेश ने कहा था कि चंद्रबाबू नायडू की रिहाई के लिए बड़े पैमाने पर राज्य में उग्र आंदोलन हो सकता है। अब उनकी रिहाई पर इसे जीत बताया है। उधर, जेल से रिहाई के बाद राजमुंदरी से गुंटूर के ताडेपल्ली तक चंद्रबाबू नायडू के समर्थकों ने जुलूस निकाली। रास्ते पर वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलते हुए चल रहे थे। पूर्व सीएम ने कहा कि जब मैं मुसीबत में था, तो आप सड़कों पर आए और मेरे लिए प्रार्थना की। मैं मेरे प्रति दिखाए गए स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा। न केवल आंध्र प्रदेश, बल्कि तेलंगाना और दुनिया भर में भी मेरे लिए लोग लड़े। सबको धन्यवाद। माना जा रहा है कि हैदराबाद जाने से पहले वह बुधवार को तिरूपति जा सकते हैं।

वाईएसआर कांग्रेस ने कहा-जश्न शर्मनाक

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के प्रवक्ता सज्जला रामकृष्ण रेड्डी ने कहा कि यह शर्मनाक है। टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू जेल से रिहा हुए हैं। जेल से रिहाई पर जश्न मनाना बेहद शर्मनाक है। कल चंद्रबाबू नायडू को शराब डिस्टिलरी के लिए अवैध लाइसेंस की अनुमति देने के मामले में आरोपी नंबर 3 नामित किया गया था। नायडू ने उस मामले में भी अग्रिम जमानत मांगी थी। कौशल विकास मामले के अलावा, वह फाइबरनेट और इनर रिंग रोड मामलों में भी आरोपी हैं।

पिछले महीने हुई थी चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी

बीते महीने चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी कौशल विकास घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने की थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्य में उथल पुथल मच गया था। कई जगहें हिंसक झड़पें हुई थीं। आंध प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी सरकार के खिलाफ टीडीपी ने बड़ा आंदोलन चलाया था।

यह भी पढ़ें:

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आईफोन पर भी आया हैकिंग अलर्ट मैसेज, राजीव चंद्रशेखर बोले-एप्पल को देना होगा जवाब

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली