मकर संक्राति पर घर जा रहे हैं तो सबसे पहले चेक कर लें FASTag

संक्रांति पर गांव जाने वालों के लिए ज़रूरी सूचना! हाईवे पर जाम से बचने के लिए FASTag बैलेंस और जानकारी पहले से चेक कर लें। 1033 पर आपातकालीन मदद उपलब्ध।
Rohan Salodkar | Published : Jan 10, 2025 12:38 PM
14

संक्राति पर हैदराबाद आधा खाली हो जाता है, ये कहने की ज़रूरत नहीं। छुट्टियां शुरू होते ही लोग अपने गांवों की ओर निकल पड़ते हैं। इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं।

हैदराबाद से कई जगहों के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर गाड़ियों की कतारें लग जाती हैं। निजी वाहनों से गांव जाने वालों की संख्या ज़्यादा होती है। इससे टोल गेटों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं।

24

टोल गेटों पर ज़्यादा देर इंतज़ार न करना पड़े, इसीलिए सरकार ने FASTag व्यवस्था शुरू की थी। त्यौहार के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ज़रूरी घोषणा की है।

संक्राति के दौरान हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज़्यादा भीड़ रहेगी, इसलिए FASTag की जांच कर लें।

34

FASTag बनवाने के बाद अगर उसमें न्यूनतम राशि नहीं होती है, तो वह ब्लैकलिस्ट हो जाता है। इसलिए यात्रा शुरू करने से पहले FASTag बैलेंस व अन्य जानकारी देख लें।

FASTag में दिक्कत आने पर टोल गेट पर फंसना पड़ सकता है। इससे पीछे आने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। इसलिए पहले से ही कार का FASTag चेक कर लें।

44

हाईवे पर यात्रा के दौरान अगर कोई दुर्घटना हो या आपात स्थिति आए, तो 1033 पर फ़ोन करें। कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मदद करेंगे।

कुछ वाहन चालक टोल गेट पर आकर बैलेंस न होने का पता चलने पर रिचार्ज करते हैं। इससे यातायात बाधित होता है। इसलिए घर से निकलने से पहले ही FASTag की जानकारी देख लें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos