
Chemotherapy Side Effects: चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कीमोथेरेपी जो कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाती है इससे कभी-कभी शरीर में छिपी हुई कैंसर कोशिकाओं को फिर से जगा सकती है। इससे कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों, जैसे फेफड़ों तक, तेजी से फैल सकता है। इस खोज से पता चलता है कि कुछ मरीजों में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो जाने और ट्यूमर हट जाने के बाद भी, कैंसर फिर से उभरकर शरीर के दूसरे हिस्सों में जैसे फेफड़ों तक फैल सकता है।
यह अध्यन 3 जुलाई को मशहूर रिसर्च जर्नल Cancer Cell में छपी थी । इसमें बताया गया है कि डॉक्सोरूबिसिन और सिसप्लेटिन जैसी कीमोथेरेपी दवाएं ब्रेस्ट कैंसर की छिपी हुई सोई हुई कोशिकाओं को दोबारा बढ़ने के लिए मजबूर कर सकती हैं और ये कोशिकाएं फेफड़ों तक फैल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ब्लड डोनेशन कौन नहीं कर सकता है?
वैज्ञानिकों ने बताया कि जब चूहों पर कुछ खास दवाओं के साथ कीमोथेरेपी दी गई तो कैंसर कोशिकाओं के दोबारा फैलने की प्रक्रिया को रोका जा सका। अब यही तरीका इंसानों पर आजमाने के लिए ब्रेस्ट कैंसर मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया गया है ताकि यह पता चल सके कि यह इलाज इंसानों के लिए भी कितना असरदार है।
इस खोज से कैंसर के इलाज का तरीका बदल सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कीमोथेरेपी देने से पहले हर मरीज की हालत और कैंसर की कोशिकाओं को अच्छी तरह समझना बहुत जरूरी है, ताकि इलाज से कोई नया खतरा न पैदा हो और बीमारी दोबारा न फैले।