Railway कनेक्टिविटी: आतंक पर विकास की मार
2016 से मोदी सरकार का फोकस रहा है कि कश्मीर तक रेलवे कनेक्टिविटी (Railway Connectivity to Kashmir) बढ़ाकर आतंकवाद की कमर तोड़ी जाए। जहां पहले सिर्फ हवाई या सड़क मार्ग थे, अब रेलवे का विकल्प मध्यम वर्ग और व्यापारियों के लिए एक नया रास्ता खोल रहा है।
Pahalgam हमले से रुकी थी योजना
दरअसल, पीएम मोदी 19 अप्रैल को ही Chenab Bridge और Vande Bharat को हरी झंडी दिखाने वाले थे लेकिन बाइस उसी हफ्ते हुए आतंकी हमले के चलते दौरा टाल दिया गया। यह हमला घाटी के पर्यटन सेक्टर पर सीधा प्रहार था, लेकिन कश्मीरी व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर शांति और विकास की मांग की।