पीएम नरेंद्र मोदी ने किया चिनाब पुल का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी- Watch Video

Published : Jun 06, 2025, 11:03 AM ISTUpdated : Jun 06, 2025, 01:03 PM IST
PM Narendra Modi

सार

पीएम मोदी ने श्रीनगर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊंचा है और उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक का हिस्सा है। 

Chenab Bridge Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही श्रीनगर की रेल कनेक्टिविटी पूरे भारत से हो गई है। अब पूरे साल श्रीनगर का रेल संपर्क बना रहेगा। उद्घाटन से पहले पीएम ने पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने  रेलवे के अधिकारियों से पुल के बारे में जानकारी ली। इसे बनाने वाले कर्मचारियों से बात की। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। चेनाब नदी से 359 मीटर ऊपर बना यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का प्रमुख हिस्सा है।

 

 

नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले केबल रेल पुल अंजी पुल का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे।

 

 

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। पीएम ने श्रीनगर को कटरा से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। 

 

 

प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। रियासी जिले के कटरा शहर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। यहां कई लेयर वाली सुरक्षा व्यवस्था है।

 

 

जम्मू-कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन 

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया है।

 

 

प्रधानमंत्री श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। नई हाई-स्पीड सेवा से कश्मीर क्षेत्र की यात्रा करने वाले स्थानीय लोगों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में काफी सुधार होने की उम्मीद है। श्रीनगर पूरे साल रेल मार्ग से देशभर से जुड़ा रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें