
Indore Couple Case: इंदौर के युवा ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में संदिग्ध हालात में मौत और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के लापता होने का मामला लगातार रहस्यमय होता जा रहा है। यह कपल हनीमून पर शिलांग गया था, जहां से अब तक सोनम का कोई सुराग नहीं लग पाया है। राजा की लाश शिलांग के एक गेस्ट हाउस में पाई गई, लेकिन मौत के कारणों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिवार ने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए शक जताया है कि सोनम को किडनैप कर बांग्लादेश भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, राजा और सोनम हाल ही में शादी के बाद हनीमून के लिए शिलांग गए थे। कुछ ही दिनों में राजा की लाश होटल के कमरे में मिली। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या या हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन परिवार को शक है कि ये एक पूर्वनियोजित हत्या है।
राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी घटना के बाद से ही लापता हैं। पुलिस को अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि उनकी बहन अभी जिंदा हो सकती है और उन्हें किसी ने किडनैप किया हो सकता है। वे पुलिस से गुज़ारिश कर रहे हैं कि संदिग्धों से गहराई से पूछताछ की जाए।
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा दावा किया है कि शिलांग से बांग्लादेश की सीमा सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है। ऐसे में इस वारदात में मानव तस्करी से जुड़े रैकेट की भूमिका की भी आशंका जताई जा रही है। उनका मानना है कि सोनम को बांग्लादेश ले जाया गया हो सकता है।
राजा के परिवार ने इंदौर स्थित अपने घर के बाहर एक बड़ा बैनर लगाया है, जिसमें लिखा है — "राजा की आत्मा कर रही है पुकार — मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया है। सीबीआई से करवाई जाए जांच।" परिवार का कहना है कि जब तक सीबीआई जांच नहीं होती, वे चैन से नहीं बैठेंगे। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
स्थानीय पुलिस जांच कर रही है लेकिन अब तक ना तो सोनम का कोई सुराग मिला है और ना ही राजा की मौत की वजह पूरी तरह स्पष्ट हो सकी है। परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबाव में काम कर रही है और सच्चाई को छिपाया जा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.