Chinnaswamy Stadium Stampede: RCB के मार्केटिंग हेड गिरफ्तार, जानें किन और अधिकारियों पर गिरी गाज

Published : Jun 06, 2025, 09:13 AM IST
Chinnaswamy Stadium Stampede

सार

बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गिरफ्तार। एयरपोर्ट से मुंबई जाते वक्त धरे गए। इवेंट कंपनी के तीन कर्मचारी भी हिरासत में।

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु पुलिस ने 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के मामले में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया है।

डियाजियो इंडिया में आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू के हेड को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। वह मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले थे। उनके साथ ही विक्ट्री सेलिब्रेशन के आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों किरण, सुमंत और सुनील मैथ्यू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि भगदड़ के संबंध में FIR दर्ज की गई है। इसमें आरसीबी, इवेंट ऑर्गनाइजेशन कंपनी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) को आरोपी बनाया गया है। केएससीए सचिव और कोषाध्यक्ष के फरार होने की खबर है। पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?