
Urban Adda 2025: राजधानी दिल्ली में आयोजित Urban Adda 2025 सम्मेलन गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर समाप्त हुआ। Raahgiri Foundation, ICCT, और GuruJal द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम ने शहरों को स्वच्छ, सुरक्षित और समावेशी बनाने के लिए नीति और इनोवेशन को एक साथ जोड़ा। इंडिया हैबीबेट सेंटर में आयोजित इस आयोजन में 600 से अधिक पार्टीसिपेंट, 30 सेशन और 100+ स्पीकर्स ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन के पहले दिन दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने घोषणा की कि EV Policy 2.0 अगले महीने लॉन्च की जाएगी। इस नीति के तहत दिल्ली में ज़ीरो बस शॉर्टेज, सुरक्षित लास्ट माइल कनेक्टिविटी, और कानूनी ढांचा मजबूत करने जैसे लक्ष्य रखे गए हैं। उन्होंने कहा: सवाल बसों की संख्या का नहीं बल्कि उसमें लोगों की सुरक्षा और विश्वास का है।
दूसरे दिन की चर्चा में अभिनेत्री व वेलनेस एंटरप्रेन्योर पूजा बेदी ने महिलाओं की यात्रा को Survival Olympics कहकर नाम दिया। उन्होंने कहा: हमारा सफर यात्रा नहीं बल्कि जीवित लौटने की जद्दोजहद है। अगर कोई महिला बिना ट्रॉमा के घर पहुंच जाए तो वो उसका मेडल है।
इस सत्र में महिला-मित्र शहरी संरचना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में गरिमा और आर्थिक पहुंच, तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
तीसरे दिन ICCT और IIT Roorkee द्वारा किए गए EV Lifecycle Emission Study को लॉन्च किया गया, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की पर्यावरणीय भूमिका स्पष्ट हुई।
Amitabh Kant ने डेटा साझा करते हुए कहा: दिल्ली हर साल 1 लाख करोड़ रुपये और 6.3 वर्ष की लाइफ प्रदूषण की भेंट चढ़ा रही है। एक निर्णायक युद्ध का अब वक्त है। उन्होंने 6 बिंदुओं की कार्ययोजना साझा की जिसमें 100% टू वीलर और थ्री वीलर इलेक्ट्रिफिकेशन, इलेक्ट्रिक स्कूल बस, और सोलर बॉयलर आधारित SME शामिल हैं।
सम्मेलन का पहला दिन World Bicycle Day को समर्पित रहा जिसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा: साइकिल केवल व्यायाम नहीं, यह प्रदूषण के खिलाफ समाधान है। इसे वर्ग विशेष तक सीमित न करें। यूथ अड्डा, आर्ट इंस्टालेशंस और Urban Film Festival ने नागरिक कल्पना और युवा भागीदारी को नई उड़ान दी।