गाढ़े रंग की लिपस्टिक ने करवा दिया मैडम का ट्रांसफर

मेयर के अंगरक्षक दल में शामिल होने वाली पहली महिला थीं माधवी. पिछले महीने काम के दौरान लिपस्टिक नहीं लगाने की हिदायत माधवी को दी गई थी. हालाँकि, माधवी ने इसका पालन नहीं किया.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 5:05 AM IST / Updated: Sep 25 2024, 10:36 AM IST

चेन्नई: लिपस्टिक को लेकर हुए विवाद के बाद चेन्नई की पहली महिला मार्शल का तबादला कर दिया गया. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन की पहली महिला दफ़ेदार (महिला मार्शल) एस बी माधवी को लिपस्टिक के रंग ने काम के दौरान मुश्किल में डाल दिया. मेयर के अंगरक्षक दल में शामिल होने वाली पहली महिला थीं माधवी. पिछले महीने काम के दौरान लिपस्टिक नहीं लगाने की हिदायत माधवी को दी गई थी. हालाँकि, माधवी ने इसका पालन नहीं किया.

50 वर्षीय माधवी को मेयर प्रिया की पर्सनल असिस्टेंट शिव शंकर से सवालों का सामना करने के बाद तबादले का आदेश मिला. ध्यान देने वाली बात यह है कि 6 अगस्त को मिले मेमो का जवाब देने के बाद माधवी का तबादला किया गया. मेमो के जवाब में माधवी ने कहा कि आप लिपस्टिक लगाने से मना कर रहे हैं. अगर यह अपराध है तो लिपस्टिक नहीं लगाने संबंधी सरकारी आदेश दिखाएं. मीडिया से बातचीत में माधवी ने कहा कि इस तरह की हिदायतें मानवाधिकारों का हनन हैं. माधवी ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी काम के दौरान कोई गलती नहीं की है और न ही कभी काम से गायब रहीं.

Latest Videos

कॉर्पोरेशन के मनाली ज़ोन में माधवी का तबादला किया गया है. यह पद पहले से ही खाली था. हालाँकि, डीएमके कार्यकर्ता और मेयर प्रिया ने बताया कि महिला दिवस पर महिला दफ़ेदार के फैशन शो में भाग लेने से काफ़ी आलोचना हुई थी. मेयर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह बात माधवी को बताई गई थी और चूंकि यह दूतावास सहित कई जगहों के अधिकारियों के आने वाला दफ़्तर है, इसलिए पीए ने माधवी से गाढ़े रंग की लिपस्टिक नहीं लगाने को कहा था.

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule