गुजरात में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक में घुस गई कार, 7 की मौके पर ही मौत

Published : Sep 25, 2024, 09:26 AM ISTUpdated : Sep 25, 2024, 09:44 AM IST
Gujrat sabarkantha accident

सार

गुजरात के साबरकांठा में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है।

Sabarkantha Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में बुधवार 25 सितंबर की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार सवार सभी लोग श्यामला जी मंदिर दर्शन करने के बाद अहमदाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह 6 बजे उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। कार में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें सात स्पॉट पर ही मारे गए, जबकि एक घायल है।

कार को कटर से काट निकाले गए शव

हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शव कार में बुरी तरह फंस गए। बाद में कार को कटर से काटकर किसी तरह शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के दौरान कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। बता दें कि एक्सीडेंट में मारे गए सभी लोग अहमदाबाद के रहनेवाले थे।

सुबह 6 बजे ड्राइवर को आई झपकी!

हादसा सुबह 6 बजे हुआ। माना जा रहा है कि ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, तभी उसे झपकी आई और कार सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल फौरन मौके पर पहुंचा। शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

पिछले महीने पाटण में गई थी 3 लोगों की जान

इससे पहले अगस्त 2024 में गुजरात के पाटण जिले में हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। कार में सवार कुछ लोग एक मंदिर में दर्शन कर सुरेंद्रनगर जिले में स्थित चोटिला लौट रहे थे। इसी दौरान सामी-संकेश्वर स्टेट हाइवे पर उनकी कार एक ट्रक से भिड़ गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी देखें : 

MP में भीषण सड़क हादसा: 7 लोगों की स्पॉट पर मौत, एक गलती से खत्म पूरा परिवार

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला