सार

मध्य प्रदेश के दमोह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के थे जो बांदकपुर दर्शन के लिए जा रहे थे।

दमोह, मध्य प्रदेश के दमोह से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां ट्रक ने आगे चल रहे सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें जबलपुर अस्पताल रेफर किया गया ह। बता दें मरने वालों में 5 लोग तो एक ही परिवार से तालुक रखते हैं।

दमोह कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे

दरअसल, यह भीषण हादसा दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर हुआ। एक परिवार ऑटो में सवार होकर किसी काम से जा रहा था, इसी दौरान पीछे से एक ट्रक आया और उनको रौंदते हुए निकल गया। हालांकि राहगीरों की मदद से पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं खबर लगते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे।

परिवार बांदकपुर दर्शन करने जा रहा था

बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शव ऑटो की बॉडी काटकर निकाले हैं। इतना ही नहीं ट्रक के नीचे से ऑटो को निकालने के लिए जेसीबी बुलवाई गई। बता दें कि हादसे में मरने वाले 5 लोग राकेश गुप्ता के परिवार के हैं। सभी लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले हैं और बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे।

ट्रक ड्राइवर की एक गलती से 7 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर की पहचान नीरज सिंह लोधी (22) के रूप में हुई है। जो कि छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला है। आरोपी शराब के नशे में ट्रक चला रहा था। जिस वक्त आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो वह इस हालत में नहीं था कि सवालों के ठीक से जबाव दे सके। फिलहाल पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। लेकिन सवाल यह है कि उसकी नशे की वजह से एक पूरा परिवार हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया। अगर आरोपी नशे में गाड़ी ड्राइव नहीं कर रहा तो शायद ट्रक पर से निंयत्रण नहीं खोता और वह सभी लोग आज जीवित होते।