जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण में अब तक 10% वोटिंग,इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 लाख वोटर्स 26 सीटों के लिए 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में उमर अब्दुल्ला, रविंद्र रैना और तारिक हामिद कर्रा जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है। 

Ganesh Mishra | Published : Sep 25, 2024 2:50 AM IST / Updated: Sep 25 2024, 10:01 AM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार 25 सितंबर को वोटिंग शुरू हो चुकी है। सेकेंड फेज में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 10 बजे तक करीब 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बता दें कि इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बीजेपी जम्मू-कश्मीर के प्रमुख रविंद्र रैना और JKPCC के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा जैसे उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी।

दूसरे चरण में 25 लाख से ज्यादा वोटर्स करेंगे मतदान

Latest Videos

दूसरे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 25.78 लाख वोटर्स 239 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने 3500 से ज्यादा वोटिंग सेंटर बनाए हैं। इनमें 1056 शहरी इलाकों, जबकि 2446 ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। बता दें कि दूसरे चरण में श्रीनगर जिले में 93, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदरबल जिले में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

16 देशों के डिप्लोमैट्स देखेंगे चुनाव प्रक्रिया

16 देशों से आए 20 डिप्लोमैट्स जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव देखने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। ये सभी श्रीनगर के अलावा बडगाम स्थित वोटिंग सेंटर्स का जायजा लेंगे। इन विदेशी राजनयिकों में अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि शामिल हैं।

2 सीटों से किस्मत आजमा रहे उमर अब्दुल्ला

पूर्व मुख्यमंत्री और फारुक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला पहले चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे। लेकिन अब वो दो सीटों गांदरबल और बडगाम से मैदान में हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शांटेंग से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

पहले चरण में हुई थी 61.38% वोटिंग

बता दें कि पहले चरण में 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर की 7 जिलों की 24 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। इस दौरान कुल 61.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा वोटिंग किश्तवाड़ में 80.20% और सबसे कम पुलवामा में 46.99% हुई थी। 

नौशेरा में वोटिंग के बाद क्या बोले रवींद्र रैना?

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे रवीन्द्र रैना ने कहा- बीजेपी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। दूसरे चरण की वोटिंग में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं। LoC से सटे नौशेरा इलाके में वोटिंग चल रही है। भाजपा जीतेगी और यहां हमारी सरकार बनेगी।

ये भी देखें:

जम्मू-कश्मीर चुनाव: बीजेपी के 11 बड़े वादे, क्या फिर मिलेगी सत्ता?

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान