सार

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें धारा 370 पर दोबारा विचार न करने, महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाओं समेत 11 बड़े वादे शामिल हैं।

BJP manifesto for Jammu Kashmir Assembly election: जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मैनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में केंद्र शासित राज्य में फिर से 370 लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। आज धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में किए जम्मू-कश्मीर के लिए 11 वादे...

  1. केंद्र शासित राज्य में धारा 370 और 35 (A) कभी भी आने नहीं दिया जाएगा। यह अब इतिहास ही रहेगा।
  2. जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के लिए उज्जवला योजना के तहत हर साल दो रसोई गैस सिलेंडर फ्री। मां सम्मान योजना के तहत हर परिवार की एक सीनियर महिला मेंबर को 18 हजार रुपये की सहायता। महिला स्वयं सहायता समूहों का लोन माफ।
  3. केंद्र शासित राज्य के युवाओं और छात्रों के लिए भी बीजेपी ने चुनाव जीतने पर पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के जरिए 5 लाख रोजगार के अवसर देने का वादा किया। प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज जाने वाले छात्रों को हर साल 3 हजार रुपये का ट्रेवेलिंग अलाउंस। राज्य सेवा आयोग और यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दो साल तक 10 हजार रुपये कोचिंग के लिए सहायता। हाईस्कूल के स्टूडेंट्स को टैबलेट और लैपटॉप दिया जाएगा।
  4. टूरिस्ट सेंटर बनेगा: बीजेपी ने वादा किया है कि श्रीनगर की डल लेक को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप किया जाएगा। श्रीनगर के टैटू ग्राउंड में मनोरंजन पार्क बनाया जाएगा। डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर और कठुआ को टूरिस्ट इंडस्ट्री के रूप में विकसित किया जाएगा। कश्मीर घाटी के गुलमर्ग और पहलगाम को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टूरिस्ट सिटी बनाया जाएगा। श्रीनगर में तवी रिवरफ्रंट बनाया जाएगा। रणजीत सागर बांध बसोहली के लिए अलग झील विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा।
  5. जम्मू-कश्मीर में तीन क्षेत्रीय विकास बोर्ड (RDB) स्थापित किए जाएंगे। जम्मू में आईटी हब बनेगा। इसको स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) की तरह डेवलप किया जाएगा। उधमपुर में फार्मास्युटिकल पार्क और किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क की स्थापना की जाएगी।
  6. बिजली बकाया के लिए समाधान योजना लागू किया जाएगा। पीएम सूर्य घर योजना से सोलर बिजली की सुविधा मिलेगी। सोलर के लिए दस हजार की सब्सिडी भी मिलेगी।
  7. साफ और स्वच्छ पीने के पानी के लिए हर घर नल से जल योजना को लागू कर घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा।
  8. बीजेपी ने ऐलान किया है कि चुनाव अगर जीतते हैं तो एडहॉक, संविदा, डेली वेज वर्कर्स के लिए नई नीति लाएंगे। आंगनवाड़ी, आशा, एनएचएम, रहबर-ए-खेल कर्मचारियों (Rek), सामुदायिक सूचना केंद्र (CIC) ऑपरेटर्स, होम गार्ड और राष्ट्रीय युवा कोर जैसे कम्युनिटी वर्करों को अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
  9. पीएम किसान सम्मान निधि को दस हजार रुपये किया जाएगा। पूर्व में मिल रहे छह हजार रुपये में चार हजार रुपये और अतिरिक्त दिया जाएगा। यही नहीं भूमिहीन किसानों को एक बीघा जमीन फ्री में दी जाएगी।
  10. कश्मीरी पंडितों, वाल्मीकी, गोरखाओं व अन्य विस्थापित कश्मीरियों को सुरक्षा के साथ फिर से पुनर्वास कराया जाएगा।
  11. केंद्र शासित राज्य के 100 मंदिरों को रेनोवेट कराया जाएगा। बीजेपी ने ऐलान किया है कि हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण कराएगी। शंकराचार्य मंदिर (ज्येष्ठेश्वर मंदिर), रघुनाथ मंदिर व मार्तंड सूर्य मंदिर के विकास के अलावा खंडहर हो चुके 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएगी।