कोलकाता: वॉशरूम गई महिला का वीडियो बना रहा था शख्स, दफ्तर में ही धर दबोचा

कोलकाता के जनरल पोस्ट ऑफिस में एक महिला कर्मचारी का वॉशरूम में वीडियो बनाने के आरोप में 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अन्य कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।

Ganesh Mishra | Published : Sep 25, 2024 2:18 AM IST / Updated: Sep 25 2024, 08:57 AM IST

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने 34 साल के एक शख्स को जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) से एक महिला कर्मचारी का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक उस वक्त वीडियोग्राफी कर रहा था, जब महिला वॉशरूम के अंदर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता के उल्टाडांगा का रहने वाला विक्की मोलिक पोस्टऑफिस का ही कैजुअल कर्मचारी है। वो दरवाजे की झिरी से मोबाइल द्वारा वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे अन्य कर्मचारियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया।

सीज किया आरोपी का मोबाइल

Latest Videos

ये घटना मंगलवार सुबह 11.50 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पोस्टऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी जब अपने दफ्तर में स्थित टॉयलेट में गई तो आरोपी दरवाजे की दरार से वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान, उसे कुछ अन्य कर्मचारियों ने धर दबोचा। बाद में उसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी का मोबाइल फोन भी सीज कर दिया गया है। इस घटना ने जीपीओ कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों ने यहां कड़े सुरक्षा उपायों की मांग की है।

दफ्तरों में महिला सुरक्षा को लेकर अब भी बड़ा सवाल!
बता दें कि पिछले महीने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या हुई थी। इसको लेकर पूरे देश में शुरू हुआ आक्रोश अभी थमा भी नहीं था कि अब पोस्टऑफिस में इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर सरकारी दफ्तरों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अब भी पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद देशभर के तमाम जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल और धरना-प्रदर्शन कर अपनी सुरक्षा की मांग की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद सभी जूनियर डॉक्टर काम पर लौटे थे। पुलिस ने इस मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा मुख्य आरोपी संजय रॉय को अरेस्ट किया है। संजय रॉय कोलकाता पुलिस में सिविक वॉलंटियर था। पुलिस ने उसे वारदात वाले दिन सुबह ही अरेस्ट कर लिया था। बता दें कि सीबीआई के पास उसके खिलाफ 50 से ज्यादा सबूत हैं। 

ये भी देखें: 

Kolkata Case Timeline: पीड़िता की हत्या से नबन्ना मार्च तक, जानें कब-कब क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts