35 साल की पत्नी और 14-11 साल के 2 बेटों का मर्डर कर शख्स ने किया सुसाइड, वजह- कर्ज

Published : Oct 22, 2025, 06:48 PM IST
chennai police

सार

चेन्नई में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटों की हत्या कर दी। उसने भारी कर्ज के कारण ऐसा करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कर्ज का जिक्र है।

चेन्नई: एक 45 साल के शख्स ने अपनी 35 साल की पत्नी और 14 और 11 साल के दो बेटों की हत्या करने के बाद खुद गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि भारी कर्ज न चुका पाने की वजह से उसने पूरे परिवार की हत्या कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कर्ज का जिक्र है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी और बच्चों के शवों के चेहरे प्लास्टिक कवर से ढके हुए मिले। पुलिस ने कहा कि शवों पर किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं हैं और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सेलम का रहने वाला यह परिवार चेन्नई में रहता था। पुलिस का कहना है कि वे तीन महीने पहले ही इंजंबक्कम के इस घर में रहने आए थे।

(नोट: आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मदद लें और जीने की कोशिश करें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1056, 0471-2552056)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड