छग चुनाव एग्जिट पोल 2023: क्या रहा पिछले सर्वे का नतीजा, रिजल्ट-अनुमानों के बीच कितनी दूरी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भूपेश बघेल सरकार के सामने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने जमकर प्रचार प्रसार किया। चुनावी नतीज 03 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे।

 

Chhattisgarh Assembly Exit Poll. देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे तो 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल ही राजनैतिक दलों की धड़कनें बढ़ा देगा। छत्तीसगढ़ के अनुमान फिलहाल यही इशारा कर रहे हैं कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य चुनावी मुकाबला है। लेकिन कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल जीत का दावा कर रहे हैं। जहां तक पिछले चुनावों की बात है तो कांग्रेस पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था और राज्य की 90 में से 68 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 15 सीटें ही मिल पाई थी। 2 सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में गईं थी जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीटें मिली थीं। इस बार के नतीजे क्या होंगे, यह भी कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

छत्तीसगढ़ चुनाव फ्लैशबैक एग्जिट पोल 2018: जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Latest Videos

किसने कराया एग्जिट पोलबीजेपी को कितनी सीटकांग्रेस को कितनी सीटअन्य को कितनी सीट
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स463509
न्यूज 24-पेस मीडिया384806
एबीपी-सीएसडीएस394605
आज तक-एक्सिस माय इंडिया21-3155-6508-10
जन की बात एजेंसी444006
न्यूज नेशन38-4240-4406-08

क्या है छत्तीसगढ़ राज्य का चुनावी डाटा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 कुल दो चरणों में संपन्न कराया गया। पहले चरण में 40,78,681 मतदाताओं में से करीब 74 प्रतिशत वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं दूसरे चरण में 81 लाख से ज्यादा पुरूष और करीब 82 लाख महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। 684 थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी वोटिंग की है। माना जा रहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछली बार के चुनाव से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी। हालांकि कांग्रेस के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल पहले से ही जीत का दावा कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कब हुई वोटिंग-कब आएंगे नतीजे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए कुल दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग की गई है। 30 नवंबर को शाम करीब 6.30 बजे राज्य के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे। वहीं राज्य के चुनावी परिणाम का ऐलान 03 दिसंबर को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में करीब 1 दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का पिटारा भी 3 दिसंबर को खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें

मप्र चुनाव फ्लैशबैक एग्जिट पोल 2018: जीत के कितने आसपास रहे आंकड़े, किसकी बनी सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'