छग चुनाव एग्जिट पोल 2023: क्या रहा पिछले सर्वे का नतीजा, रिजल्ट-अनुमानों के बीच कितनी दूरी

Published : Nov 30, 2023, 01:01 PM ISTUpdated : Nov 30, 2023, 05:31 PM IST
Chhattisgarh Election 2023

सार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भूपेश बघेल सरकार के सामने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने जमकर प्रचार प्रसार किया। चुनावी नतीज 03 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे। 

Chhattisgarh Assembly Exit Poll. देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे तो 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल ही राजनैतिक दलों की धड़कनें बढ़ा देगा। छत्तीसगढ़ के अनुमान फिलहाल यही इशारा कर रहे हैं कि राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य चुनावी मुकाबला है। लेकिन कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल जीत का दावा कर रहे हैं। जहां तक पिछले चुनावों की बात है तो कांग्रेस पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था और राज्य की 90 में से 68 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 15 सीटें ही मिल पाई थी। 2 सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में गईं थी जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीटें मिली थीं। इस बार के नतीजे क्या होंगे, यह भी कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

छत्तीसगढ़ चुनाव फ्लैशबैक एग्जिट पोल 2018: जानें क्या कहते हैं आंकड़े

किसने कराया एग्जिट पोलबीजेपी को कितनी सीटकांग्रेस को कितनी सीटअन्य को कितनी सीट
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स463509
न्यूज 24-पेस मीडिया384806
एबीपी-सीएसडीएस394605
आज तक-एक्सिस माय इंडिया21-3155-6508-10
जन की बात एजेंसी444006
न्यूज नेशन38-4240-4406-08

क्या है छत्तीसगढ़ राज्य का चुनावी डाटा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 कुल दो चरणों में संपन्न कराया गया। पहले चरण में 40,78,681 मतदाताओं में से करीब 74 प्रतिशत वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं दूसरे चरण में 81 लाख से ज्यादा पुरूष और करीब 82 लाख महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। 684 थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी वोटिंग की है। माना जा रहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछली बार के चुनाव से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी। हालांकि कांग्रेस के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल पहले से ही जीत का दावा कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कब हुई वोटिंग-कब आएंगे नतीजे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए कुल दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग की गई है। 30 नवंबर को शाम करीब 6.30 बजे राज्य के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे। वहीं राज्य के चुनावी परिणाम का ऐलान 03 दिसंबर को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में करीब 1 दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का पिटारा भी 3 दिसंबर को खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें

मप्र चुनाव फ्लैशबैक एग्जिट पोल 2018: जीत के कितने आसपास रहे आंकड़े, किसकी बनी सरकार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग