राजस्थान चुनाव एग्जिट पोल 2023: क्या कहते हैं 2018 के आंकड़े, कैसे और किसकी बन गई सरकार

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग पूरी की जा चुकी है और अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। 03 दिसंबर 2023 को राजस्थान के चुनावी नतीजे सामने होंगे और पता चल जाएगा किसकी सरकार बन रही है।

 

Rajasthan Assembly Exit Poll. राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद 03 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आएंगे, जिसमें राजस्थान की भावी सरकार की तस्वीर उभरकर सामने आएगी। जहां तक 2018 के विधानसभा चुनावों की बात है तो कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी और अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। वहीं, 2023 में भी राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर बताई जा रही है।

राजस्थान चुनाव फ्लैशबैक एग्जिट पोल 2018: क्या कहते हैं आंकड़े

Latest Videos

किसने कराया एग्जिट पोलबीजेपी को कितनी सीटकांग्रेस को कितनी सीटअन्य को कितनी सीट
आजतक-एक्सिस माय इंडिया6310306
टाइम्स नाउ-सीएनएस8510509
रिपब्लिक-जन की बात939115
रिपब्लिक-सी वोटर6013702

राजस्थान में 2018 में कितना सटीक रहा एग्जिट पोल

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद का एग्जिट पोल सटीक नहीं था। ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया था लेकिन कांग्रेस ने 100 सीटें जीतकर सरकार बना ली। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को मात्र 73 सीटें ही मिल सकीं। जबकि आज तक-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट ने बीजेपी को 102 से 120 सीटें दी थीं, जबकि कांग्रेस को 104 से 122 सीटों का अनुमान लगा था। एबीपी सीएसडीएस ने भी बीजेपी को 94 सीटें दी थीं और कांग्रेस की 126 सीटें बताई गईं। जबकि फाइनल रिजल्ट कांग्रेस 100 सीट और भाजपा 73 सीटों का रहा। इसके बाद सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस ने अशोक गहलोत की लीडरशिप में सरकार बनाई।

3 दिसंबर को जारी होंगे चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग की जा रही है। यही वजह रही कि चुनाव आयोग ने 30 नवंबर शाम 6 बजे तक सभी तरह के एक्जिट पोल पर रोक लगा दी थी। तेलंगाना में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

मप्र चुनाव फ्लैशबैक एग्जिट पोल 2018: जीत के कितने आसपास रहे आंकड़े, किसकी बनी सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता