छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: बंटी साहू ने छीनी नकुल नाथ की सीट, 1 लाख+ के मार्जिन से हराया

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने मप्र की छिंदवाड़ा सीट पर विवेक बंटी साहू (Bunty Vivek Sahu) को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने यहां से नकुल नाथ (Nakul Nath) को उम्मीदवार घोषित किया था।

CHHINDWARA Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में सेंध लगा दी है। इस संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार बंटी विवेक साहू (Bunty Vivek Sahu) ने कांग्रेस के नकुल नाथ (Nakul Nath) को 1 लाख से ज्यादा वोट के मार्जिन से हरा दिया है। नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे हैं और 2019 में छिंदवाड़ा से सांसद चुने जा चुके हैं। 

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- मप्र की छिंदवाड़ा सीट पर 1971 से 2019 तक लगातार जीतती आ रही कांग्रेस

- कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ छिंदवाड़ा सीट पर 9 बार विजयी बन चुके हैं

- 1980 में पहली बार कमल नाथ ने छिंदवाड़ा सीट पर विजय प्राप्त किया था

- छिंदवाड़ा चुनाव 2019 में कमल नाथ के बेटे नकुल कमल नाथ हुए थे विजयी

- INC प्रत्याशी नकुल नाथ ने 2019 में अपनी प्रॉपर्टी 660 करोड़ घोषित की थी

- 2014 के चुनाव में विनर बने थे कमल नाथ, 206 करोड़ थी प्रॉपर्टी-5cr. कर्ज

- कमल नाथ के मुकाबले 2019 में बेटे नुकल की प्रॉपर्टी 3 गुना से ज्यादा थी

- कमल नाथ ने 2004 के लोकसभा चुनाव में अपनी प्रॉपर्टी 5 करोड़ बताई थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छिंदवाड़ा सीट पर 1514783 मतदाता, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1402038 थी। 2019 के इलेक्शन में छिंदवाड़ा की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार नकुल कमल नाथ को अपना नेता चुना था। उन्हें 587305 वोट मिला था। बता दें, नकुल नाथ मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार नाथनशाह कावरेती को 549769 वोट मिला था। हार का अंतर 37536 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में छिंदवाड़ा की सीट कांग्रेस के नाम थी। कमल नाथ को 559755 वोट देकर छिंदवाड़ा की जनता ने सांसद बनाया था। बीजेपी प्रत्याशी चौधरी चंद्रभान कुबेर सिंह को 443218 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस