
नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार को 11 दिसंबर तक के लिये बढ़ा दी। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया था। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया। इससे पहले, ईडी ने कहा कि जांच जारी है और उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिये बढ़ाने की मांग की।
अदालत में किया गया पेश
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में बुधवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने यह मामला दर्ज किया था। 74 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.