कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेगी सेना, 3 मई को होगा खास कार्यक्रम

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने कहा, सशस्त्र बलों की ओर से हम सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देना चाहते हैं। डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया जो मुश्किल समय में आगे बढ़ने के लिए सरकार के संदेश के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 12:41 PM IST / Updated: May 01 2020, 07:03 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। बिपिन रावत ने कहा, सशस्त्र बलों की ओर से हम सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देना चाहते हैं। डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया जो मुश्किल समय में आगे बढ़ने के लिए सरकार के संदेश के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं। 

- बिपिन रावत ने कहा, सेना अपनी ओर से हमारे देश के लगभग हर जिले के कुछ कोरोना अस्पतालों में माउंटेन बैंड प्रदर्शन करेगी। सशस्त्र बल भी हमारे पुलिस बलों के समर्थन में तीन मई को पुलिस स्मारक पर शंखनाद करेंगे।

फ्लाइंग पास्ट के जरिए सम्मान

फ्लाइंग पास्ट के जिरए सम्मान दिया जाएगा। केरल से लद्दाख और असम से गुजरात तक पास्ट किया जाएगा। बिपिन रावत ने कहा कि वे कोरोना वॉरियर्स के आभारी हैं।

Share this article
click me!