बुरी खबर: तीसरी लहर से पहले ही कोरोना की चपेट में आने लगे बच्चे, दिल्ली में दो मासूमों की मौत

कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। इसी बीच अब कोरोना की चपेट में बच्चे भी आने लगे हैं। पिछले दो दिन में दिल्ली में कोरोना ने दो बच्चों को लील लिया। ये बच्चे संक्रमित थे और इन बच्चों का इलाज दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल में चल रहा था। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2021 5:19 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। इसी बीच अब कोरोना की चपेट में बच्चे भी आने लगे हैं। पिछले दो दिन में दिल्ली में कोरोना ने दो बच्चों को लील लिया। ये बच्चे संक्रमित थे और इन बच्चों का इलाज दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल में चल रहा था। 

वैज्ञानिक तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर असर पड़ेगा। लेकिन तीसरी लहर से पहले ही बच्चों की मौत ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। 

6 मई को पॉजिटिव आई थी बच्ची
बताया जा रहा है कि जिन दो बच्चों ने कोरोना से दम तोड़ा, उनके नाम परी (5) और क्रिशु (9) है। परी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 6 मई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 6 दिन से वेंटिलेटर पर थी और बुधवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है। मां-पिता और रिश्तेदार सभी सदमे में हैं। 

9 साल के बच्चे की हुई मौत
उधर, कोरोना से संक्रमित 9 साल के क्रिशु ने भी दम तोड़ दिया। क्रिशु के पिता शशांक शेखर दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में रहते हैं उनके पिता भी कोरोना संक्रमित थे। राजीव गांधी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन गुरुवार को उनके बच्चे की मौत हो गई। क्रिशु की तबीयत बुधवार को ही बिगड़ी थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। 

लंग्स में था इंफेक्शन
उधर, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। दोनों का ऑक्सीजन लेवल 30 से नीचे चला गया था। इसके अलावा दोनों बच्चों के लंग्स में इंफेक्शन काफी ज्यादा हो गया था। इस वजह से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

Share this article
click me!