Kerala: स्कूल इलेक्शन कवरेज के लिए एशियानेट न्यूज का 'लोगो' लगाकर बच्चों ने की शानदार रिपोर्टिंग, बाद में मिला यह सरप्राइज

केरल में स्कूल इलेक्शन की कवरेज के लिए स्कूली बच्चे एशियानेट न्यूज रिपोर्टिंग क्रू की तरह काम करते नजर आए। बच्चों ने डिजिटल न्यूज प्रसारण के लिए डीएसएनजी वैन का प्रोटोटाइप भा तैयार किया।

 

Asianet News Reproting. केरल में स्कूल इलेक्शन की कवरेज के लिए बच्चों ने बेहद दिलचस्प रास्ता अपनाया है। वे एशियानेट न्यूज रिपोर्टिंग क्रू की तरह चुनाव की कवरेज करते दिखे। बच्चों ने डिजिटल न्यूज प्रसारण के लिए डीएसएनजी वैन का प्रोटोटाइप भी तैयार किया। सबसे खास बात है कि उनके वैन पर एशियानेट न्यूज का लोगो उपयोग किया गया है, बाद में एशियानेट न्यूज की टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को सरप्राइज भी दिया।

केरल के स्कूलों में बच्चे कर रहे चुनावी कवरेज

Latest Videos

केरल के स्कूलों में अक्सर चुनाव होते रहते हैं। चुनाव में भाग लेने वालों में छात्र और शिक्षक दोनों शामिल होते हैं। ऐसे ही कुछ कोझिकोड के कोडुवल्ली में SHIR UP Kareettiparambe स्कूल में हुई चुनाव प्रक्रिया वायरल हो गई है। यह जानना दिलचस्प है कि कुछ छात्र स्कूल चुनाव को कवर करने के लिए पत्रकार और रिपोर्टर तक बन गए। उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया के प्रसारण के लिए डीएसएनजी वैन का प्रोटोटाइप भी तैयार किया। इसमें सबसे खास बात यह रही कि बच्चों ने वैन पर एशियानेट न्यूज का लोगो इस्तेमाल किया है।

कैसे तैयार किया गया डीएसएनजी वैन

अब सबसे बड़ा सवाल है कि DSNG वैन को कैसे बनाया गया? दरअसल, बच्चों ने स्कूल बस में छाता लगाकर अपनी क्रिएटिविटी दर्शाई। शिक्षकों ने बताया कि यह विचार इस साल होने वाले चुनावों को लेकर सामने आया। इसके मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाए। जब यह बात एशियानेट न्यूज को पता चली तो एशियानेट न्यूज के कोझिकोड ब्यूरो ने स्टूडेंट्स के लिए सरप्राइज स्कीम बनाई। तब एशियानेट न्यूज का असली डीएसएनजी वैन वहां पहुंचा और बच्चों द्वारा बनाए गए डीएसएनजी के साथ मिल गया।

असली डीएसएनजी वैन देखकर खुश हुए बच्चे

जब बच्चों ने पहली बार असली डीएसएनजी वैन को देखा तो उनका उत्साह चरम पर पहुंच गया। इस बारे में जानकारी मिली की जब बच्चे न्यूज प्रसारण के लिए प्रोटोटाइप बना रहे थे, तब उनके दिमाग में एशियानेट न्यूज के लोगो का आइडिया आया। एशियानेट न्यूज के कोझिकोड रीजनल एडीटर शाहजहां कालियाथ ने कहा कि वैसे भी यह स्कूल और स्टूडे्ट्स का चुनाव कवरेज वायरल हो चुका है।

स्वतंत्रता दिवस पर पहुंचे मीडियाकर्मी

सोशल मीडिया पर बच्चों की क्रिएटिविटी वायरल होने के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई मीडियाकर्मी, कैमरामैन और टेक्नीशियन स्कूल पहुंचे। इनमें एशियानेट न्यूज के क्षेत्रीय संपादक शाहजहां कालियाथ, सीआर राजेश, पीएल किरण, कृष्णेंदु और कई अन्य शामिल रहे। बच्चों के लिए तो यह सोने पर सुहागा जैसा रहा। एशियानेट न्यूज टीम ने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें मिठाइयां बांटीं। असली डीएसएनजी वैन को देखकर बच्चे प्रसन्न हुए। बच्चों ने वैन पर चढ़ते समय प्रश्न पूछकर पूरी जानकारी ली और तस्वीरें भी लीं।

यह भी पढ़ें

Chandrayaan-3: लैंडर रोवर से सफलतापूर्वक अलग हुआ प्रोपल्शन मॉडल, ISRO ने दी यह लेटेस्ट अपडेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?