ड्रैगन की एक और साजिश: भारतीय क्षेत्र में दो काउंटी का ऐलान, टाउनशिप की प्लानिंग

Published : Jan 03, 2025, 07:41 PM IST
PM Modi- XI Jinping meeting

सार

चीन ने लद्दाख के कुछ हिस्सों को अपना बताते हुए दो नए काउंटी बनाने का ऐलान किया है। भारत ने इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे अवैध बताया है।

China new county in Ladakh: नए साल पर ड्रैगन अधिक आक्रामक तरीके से दुनिया के देशों के साथ उलझ रहा है। ताइवान मुद्दे पर अमेरिका से पंगा लेने के बाद ड्रैगन ने अब भारत के खिलाफ अपनी गंदी चाल चली है। चीन ने भारत के लद्दाख क्षेत्र के कुछ हिस्सों को अपना बताते हुए अपनी दो नई काउंटी को मंजूरी दी है। चीन ने 27 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के झिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में दो नई काउंटी की स्थापना का ऐलान किया है। चीन के इस कदम पर भारत सरकार ने आपत्ति जतायी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने दो नई काउंटी स्थापित की है जिसमें कुछ हिस्सा हमारे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का है। यह बेहद आपत्तिजनक और गलत है।

विदेश मंत्रालय ने दर्ज करायी आपत्ति

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को रेगुलर ब्रीफिंग में बताया किकि भारत ने चीन द्वारा दो काउंटी स्थापित करने पर डिप्लोमैटिक चैनलों के माध्यम से अपनी आपत्ति और विरोध व्यक्त किया है। चीन की नई काउंटी में से कुछ हिस्से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अंतर्गत आते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कथित काउंटियों के कुछ हिस्से लद्दाख के अंतर्गत आते हैं और भारत ने इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि हमने चीन के होटन प्रान्त में दो नए काउंटी की स्थापना से संबंधित घोषणा देखी है। इन कथित काउंटी के अधिकार क्षेत्र के कुछ हिस्से भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं। हमने इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है। नए काउंटी के निर्माण से न तो क्षेत्र पर हमारी संप्रभुता के बारे में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा और न ही चीन के अवैध और जबरन कब्जे को वैधता मिलेगी। हमने कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से चीनी पक्ष के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के निर्माण पर अपने विचार और चिंताओं से अवगत कराया है।

चीन ने दो काउंटियों को किया है ऐलान

चीनी सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने 27 दिसंबर को बताया कि उत्तर-पश्चिमी चीन के झिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने क्षेत्र में दो नई काउंटी - हेआन काउंटी और हेकांग काउंटी की स्थापना की घोषणा की है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद ने दो नई काउंटियों को मंजूरी दी है। इन दोनों काउंटियों का एडमिनिस्ट्रेशन हॉटन प्रान्त के पास होगा। हेआन की काउंटी सीट हांग्लु टाउनशिप है जबकि हेकांग की काउंटी सीट ज़ेयिडुला टाउनशिप है।

यह भी पढ़ें:

प्रवासी भारतीय सम्मान: किसे मिलेगा सर्वोच्च पुरस्कार? See List

PREV

Recommended Stories

SIR पर बहस, वोट चोरी या BLO मौतों पर महाभारत-लोकसभा में आज क्या बड़ा होने वाला है?
हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा