लद्दाख में विवाद के बीच चीन ने बदला पश्चिमी थियेटर कमान का जनरल

लद्दाख में जारी विवाद के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सेना की पश्चिमी थियेटर कमान का जनरल बदल दिया है। यही कमान भारत और चीन के बॉर्डर पर नजर रखती है।  चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, शी जिनपिंग ने जनरल झांग शुडोंग को पश्चिमी थिएटर कमान का नया कमांडर नियुक्त किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 10:56 AM IST

बीजिंग. लद्दाख में जारी विवाद के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सेना की पश्चिमी थियेटर कमान का जनरल बदल दिया है। यही कमान भारत और चीन के बॉर्डर पर नजर रखती है।  चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, शी जिनपिंग ने जनरल झांग शुडोंग को पश्चिमी थिएटर कमान का नया कमांडर नियुक्त किया है। वह जनरल झाओ झांग्की की जगह लेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग ने जनरल झांग समेत चीनी सेना एवं सशस्त्र पुलिस बल के चार वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नति दी है। पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच नए जनरल की नियुक्ति की गई है। 

डोकलाम विवाद के वक्त भी जनरल झांग्की ही प्रमुख थे
2017 में डोकलाम विवाद हुआ था। उस वक्त भी झांग्की ही पश्चिमी थियेटर कमान के प्रमुख थे। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जिन चार अधिकारियों को प्रमोशन दिया है, उसमें जनरल झांग भी शामिल हैं। इसके अलावा रसद सहायता विभाग के राजनीतिक महासचिव गुओ पक्सियाओ, पीएलए सामरिक सहायता बल के राजनीतिक महासचिव ली वेई और कमांडर वांग चनिंग शामिल हैं। 

जून में कमांड में हुए थे बदलाव 
इससे पहले जून में भी चीन ने इसी पश्चिमी थिएटर कमांड में बदलाव किए थे। पीएलए की वेस्टर्न थिएटर कमांड भारत के साथ लगी 3488 किमी लंबी एलएसी की सुरक्षा करती है। पीएलए के वेस्टर्न थिएटर कमांड में आर्मी एयरफोर्स और रॉकेट फोर्स शामिल हैं। 

Share this article
click me!