
नई दिल्ली। LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर भारत और चीन के बीच पिछले काफी समय से तनातनी है। दोनों ओर से सैनिकों की भारी तैनाती की गई है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीमा को लेकर चीन और भारत के विवाद को रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई से जोड़ा है।
राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि चीन भारत के साथ उसी सिद्धांत को अपना रहा है जो रूस यूक्रेन के साथ रखता है। चीन भारत को सीमाओं को बदलने की धमकी दे रहा है। उन्होंने दावा किया कि चीन-भारतीय सीमा संघर्ष का संबंध कमजोर अर्थव्यवस्था और बिना किसी विजन के भ्रमित राष्ट्र से है। चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में बैठे हैं।
चीन दे रहा नक्शा बदलने की धमकी
राहुल गांधी ने कहा कि रूस नहीं चाहता कि यूक्रेन के मजबूत संबंध पश्चिमी देशों से रहें। वे यूक्रेन से कह रहे हैं कि अगर तुम पश्चिमी देशों के साथ मजबूत संबंध रखते हो तो हम तुम्हारा नक्शा बदल देंगे। चीन इसी सिद्धांत को भारत पर अपना रहा है। चीनी हमसे कह रहे हैं कि आप जो कर रहे हैं उससे सावधान रहें। हम आपका भूगोल बदल देंगे। हम लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में घुसेंगे। चीन इस तरह के कदम उठाने के लिए मंच तैयार कर रहा है। राहुल गांधी ने ये बातें फिल्म एक्टर और नेता कमल हासन के साथ बातचीत में कहीं।
चीनी जानते हैं कि जो चाहे कर सकते हैं
राहुल गांधी ने कहा, "21वीं सदी में सुरक्षा एक समग्र चीज बन गई है। इसके बारे में वैश्विक दृष्टिकोण होना चाहिए। मुझे लगता है कि हमारी सरकार ने इसका पूरी तरह से गलत आकलन किया है। देश में सद्भाव होना चाहिए। लोगों को आपस में नहीं लड़ना चाहिए। शांति और देश के पास एक विजन होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- 'नोटबंदी को गैरकानूनी घोषित करना होगा' बनाम 'फैसला वैध', जानें सुप्रीम कोर्ट के जजों ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि बात युद्ध की नहीं है। बात उस स्थिति की है जहां आप पर हमला नहीं किया जा सकता है। कमजोर अर्थव्यवस्था, दृष्टिहीन भ्रमित राष्ट्र, घृणा, क्रोध और हमारे क्षेत्र में बैठे चीनी के बीच एक कड़ी है। क्योंकि वे जानते हैं कि हम आंतरिक मामलों, भ्रम और सद्भाव की कमी से जूझ रहे हैं। इसलिए वे अंदर जा सकते हैं और जो चाहें कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- राजौरी हमला: LG बोले- मृतकों के परिजनों को मिलेगी 10 लाख की सहायता, परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.