LAC पर विवाद को राहुल गांधी ने रूस यूक्रेन जंग से जोड़ा, कहा- रूस जैसा है भारत के साथ चीन का रवैया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिल्म एक्टर कमल हासन के साथ बातचीत में कहा कि भारत के साथ चीन वैसा ही रवैया अपना रहा है जैसा चीन यूक्रेन के साथ अपना रहा है। वह नक्शा बदलने की धमकी दे रहा है।
 

नई दिल्ली। LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर भारत और चीन के बीच पिछले काफी समय से तनातनी है। दोनों ओर से सैनिकों की भारी तैनाती की गई है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीमा को लेकर चीन और भारत के विवाद को रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई से जोड़ा है। 

राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि चीन भारत के साथ उसी सिद्धांत को अपना रहा है जो रूस यूक्रेन के साथ रखता है। चीन भारत को सीमाओं को बदलने की धमकी दे रहा है। उन्होंने दावा किया कि चीन-भारतीय सीमा संघर्ष का संबंध कमजोर अर्थव्यवस्था और बिना किसी विजन के भ्रमित राष्ट्र से है। चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में बैठे हैं। 

Latest Videos

चीन दे रहा नक्शा बदलने की धमकी
राहुल गांधी ने कहा कि रूस नहीं चाहता कि यूक्रेन के मजबूत संबंध पश्चिमी देशों से रहें। वे यूक्रेन से कह रहे हैं कि अगर तुम पश्चिमी देशों के साथ मजबूत संबंध रखते हो तो हम तुम्हारा नक्शा बदल देंगे। चीन इसी सिद्धांत को भारत पर अपना रहा है। चीनी हमसे कह रहे हैं कि आप जो कर रहे हैं उससे सावधान रहें। हम आपका भूगोल बदल देंगे। हम लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में घुसेंगे। चीन इस तरह के कदम उठाने के लिए मंच तैयार कर रहा है। राहुल गांधी ने ये बातें फिल्म एक्टर और नेता कमल हासन के साथ बातचीत में कहीं।

चीनी जानते हैं कि जो चाहे कर सकते हैं
राहुल गांधी ने कहा, "21वीं सदी में सुरक्षा एक समग्र चीज बन गई है। इसके बारे में वैश्विक दृष्टिकोण होना चाहिए। मुझे लगता है कि हमारी सरकार ने इसका पूरी तरह से गलत आकलन किया है। देश में सद्भाव होना चाहिए। लोगों को आपस में नहीं लड़ना चाहिए। शांति और देश के पास एक विजन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- 'नोटबंदी को गैरकानूनी घोषित करना होगा' बनाम 'फैसला वैध', जानें सुप्रीम कोर्ट के जजों ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि बात युद्ध की नहीं है। बात उस स्थिति की है जहां आप पर हमला नहीं किया जा सकता है। कमजोर अर्थव्यवस्था, दृष्टिहीन भ्रमित राष्ट्र, घृणा, क्रोध और हमारे क्षेत्र में बैठे चीनी के बीच एक कड़ी है। क्योंकि वे जानते हैं कि हम आंतरिक मामलों, भ्रम और सद्भाव की कमी से जूझ रहे हैं। इसलिए वे अंदर जा सकते हैं और जो चाहें कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- राजौरी हमला: LG बोले- मृतकों के परिजनों को मिलेगी 10 लाख की सहायता, परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा