जम्मू कश्मीर पर फैसले को चीन ने बताया गैर कानूनी, भारत ने कहा, आंतरिक मामलों में दखल न दें

Published : Oct 31, 2019, 07:37 PM ISTUpdated : Oct 31, 2019, 07:40 PM IST
जम्मू कश्मीर पर फैसले को चीन ने बताया गैर कानूनी, भारत ने कहा, आंतरिक मामलों में दखल न दें

सार

जम्मू-कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों के विभाजन पर भारत ने गुरुवार को चीन पर पलटवार करते हुए कहा कि पुनर्गठन पूरी तरह से उसका आंतरिक मामला है और इससे अन्य देशों को ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने की उम्मीद नहीं है। भारत ने यह भी कहा कि चीन ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है।  

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों के विभाजन पर भारत ने गुरुवार को चीन पर पलटवार करते हुए कहा कि पुनर्गठन पूरी तरह से उसका आंतरिक मामला है और इससे अन्य देशों को ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने की उम्मीद नहीं है। भारत ने यह भी कहा कि चीन ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है।

चीन ने कहा था, भारत ने एकतरफा घरेलू कानून लागू किया
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने गुरुवार को बीजिंग में कहा था कि भारत ने चीन की संप्रभुता को चुनौती देते हुए एकतरफा अपने घरेलू कानूनों और प्रशासनिक विभाजन को बदल दिया। यह गैरकानूनी है और किसी भी तरह से लागू नहीं होता है। भारत के द्वारा लद्दाख में शामिल किए गए कुछ इलाके हमारे वास्तविक नियंत्रण में हैं।

भारत ने कहा, चीन हमारी स्पष्ट स्थिति से परिचित है
चीन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि चीन इस मुद्दे पर भारत की सुसंगत और स्पष्ट स्थिति से अच्छी तरह परिचित है। उन्होंने कहा, "हम चीन सहित अन्य देशों से उन मामलों पर टिप्पणी करने की उम्मीद नहीं करते हैं, जो भारत के लिए आंतरिक हैं। भारत अन्य देशों के आंतरिक मुद्दों पर टिप्पणी करने से परहेज करता है।"  

 

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान