पीएम मोदी, राष्ट्रपति और सोनिया समेत 10 हजार लोगों-संस्थाओं पर चीन की नजर, ये हैं कुछ प्रमुख लोगों के नाम

सीमा पर विवाद के बीच चीन को लेकर नया खुलासा हुआ है। दरअसल, चीन की सरकार से जुड़ी एक बड़ी डेटा कंपनी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत भारत के 10 हजार लोग और संस्थाओं पर नजर  रख रही है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 5:07 AM IST / Updated: Sep 14 2020, 11:15 AM IST

नई दिल्ली. सीमा पर विवाद के बीच चीन (China) को लेकर नया खुलासा हुआ है। दरअसल, चीन की सरकार से जुड़ी एक बड़ी डेटा कंपनी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत भारत के 10 हजार लोग और संस्थाओं पर नजर  रख रही है। इन लोगों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar), सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत कई कैबिनेट मंत्री ज्यूडिशियरी, बिजनेस, स्पोर्ट्स, मीडिया, कल्चर और रिलीजन से संबंधित भी शामिल हैं। 

यह खुलासा इंडियन एक्सप्रेस की इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनी आपराधिक मामलों के आरोपियों तक की निगरानी कर रही है। 

की जा रही रियल टाइम निगरानी
रिपोर्ट के मुताबिक, निगरानी करने वाली यह कंपनी हाईब्रिड युद्ध और चीनी राष्ट्र के महान कायाकल्प के लिए खुद को बिग डेटा का इस्तेमाल करने में अग्रणी बताती है। इतना ही नहीं, झेनहुआ डेटा इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी की तरफ से इन लोगों पर रियल टाइम निगरानी की जा रही है। 

इन लोगों की निगरानी की जा रही
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जिन लोगों की निगरानी की जा रही है, उनमें ये नाम प्रमुख हैं।

- पीएम मोदी
- सोनिया गांधी
- गांधी परिवार
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- अशोक गहलोत
- कैप्टन अमरिंदर सिंह
- उद्धव ठाकरे
- नवीन पटनायक
- शिवराज सिंह चौहान

इन कैबिनेट मंत्रियों पर भी रखी जा रही है नजर
- राजनाथ सिंह
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- रविशंकर प्रसाद
- पीयूष गोयल
- स्मृति ईरानी
- वीके सिंह
- किरिण रिजिजू
- रमेश पोखरियाल निशंक 

इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान के अशोक गहलोत, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, पंजाब के अमरिंदर सिंह और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर नजर रखी जा रही है। 

इन नेताओं के परिवार वालों पर भी नजर
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर
- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

सेना प्रमुखों पर भी है नजर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी तीनों सेना प्रमुखों समेत 15 पूर्व प्रमुखों की भी जानकारी जुटा रही है। 

Share this article
click me!