अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू का चीन को करारा जवाब: नाम बदलने से नहीं बदलेगी हकीकत

Published : May 17, 2025, 10:36 PM IST
Pema Khandu

सार

Arunachal Pradesh Renaming: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चीन द्वारा राज्य के इलाकों के नाम बदलने के प्रयासों को कड़ा खंडन किया। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी और भारतीय सेना का आभार जताया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Arunachal Pradesh Renaming: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने चीन द्वारा राज्य के कुछ इलाकों के नाम बदलने के ताज़ा प्रयासों को सख़्ती से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा किया हो और भारत सरकार इस तरह की हरकतों को पहले ही सिरे से नकार चुकी है।

चीन की कोशिशें ‘निरर्थक और हास्यास्पद’

पेमा खांडू ने कहा: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों का नाम बदलने का प्रयास किया है। यह कोई नई बात नहीं है। चीन पहले भी चार बार ऐसा कर चुका है। हमारी विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसे पहले ही खारिज कर दिया है और मैं भी अरुणाचल प्रदेश की जनता और सरकार की ओर से इस कोशिश की निंदा करता हूं।

भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने स्पष्ट कहा: चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के नाम बदलने के प्रयास व्यर्थ और हास्यास्पद हैं। भारत की यह स्थिति स्पष्ट और दृढ़ है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा।

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी और सेना को धन्यवाद

मुख्यमंत्री खांडू ने हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सटीक सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा: मैं अरुणाचल की जनता की ओर से पीएम मोदी और हमारी सेनाओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों को करारा जवाब दिया।

भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए जा रहे कदमों का समर्थन

खांडू ने केंद्र सरकार के उस निर्णय का भी समर्थन किया जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित विभिन्न प्रमुख देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All-Party Delegation) भेजा जा रहा है। खांडू ने कहा: जब हम देश से बाहर जाते हैं तो हम किसी पार्टी के प्रतिनिधि नहीं, बल्कि देश के प्रतिनिधि होते हैं। विदेशों में घरेलू राजनीति पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि

7 मई को भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद पाकिस्तान और पीओजेके (PoJK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल स्ट्राइक की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक निष्फल कर दिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल