चीन ने चली चिढ़ाने वाली चाल, LAC के पास उड़ाया लड़ाकू विमान, एक्टिव हुई भारतीय वायु सेना तो बचकर भागे

चीन की वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमान को पूर्वी लद्दाख में एलएसी (Line of Actual Control) के पास भेजा है। घटना जून महीने के अंतिम सप्ताह की है। भारत ने इस मुद्दे को चीन की सेना के साथ उठाया है।

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर भारत और चीन के बीच काफी समय से तनातनी जारी है। लंबे वक्त से दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। इस बीच चीन ने भारत को चिढ़ाने वाली चाल चली है। उसने अपने लड़ाकू विमान को एलएसी के बेहद पास भेजा है। 

पूर्वी लद्दाख में चीनी वायुसेना के लड़ाकू विमान ने एलएसी पर भारतीय सेना के पोस्ट के बेहद करीब उड़ान भरी। भारत ने इस मुद्दे को चीन की सेना के साथ उठाया है। भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार चीनी विमान एलएसी पर भारत की सेना की तैनाती के बेहद करीब आ गया था। घटना जून के अंतिम सप्ताह की है। भारतीय वायु (Indian Air Force) ने तुरंत खतरा होने पर विमान को मार गिराने के लिए अपने हथियारों को एक्टिव कर दिया। इसके बाद चीनी विमान बचकर भाग गया। 

Latest Videos

चीनी वायुसेना ने किया था युद्धाभ्यास
इसे पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीन की तरफ से पिछले कुछ महीनों में हवाई क्षेत्र का पहला उल्लंघन कहा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सीमा पर तैनात वायुसेना के राडार ने चीन के विमान का पता लगा लिया था। चीन की वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख के करीब बड़ा युद्धाभ्यास किया था। इसमें चीन ने अपने हवाई रक्षा हथियारों के साथ अभ्यास किया। इसी दौरान चीनी वायु सेना के विमान ने एलएसी के करीब उड़ान भरी।

यह भी पढ़ें- जानिए चीन और भारत में किस देश के नागरिक ज्यादा जीते है, दोनों की औसत आयु में कितना अंतर

पहले से स्थापित मानदंडों के अनुसार इस मामले को भारतीय पक्ष ने चीनियों के साथ उठाया और उन्हें भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए कहा। उसके बाद से चीन ने भारत से लगे सीमावर्ती इलाकों में ऐसा कुछ नहीं किया है। भारतीय पक्ष ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीनियों द्वारा किसी भी संभावित दुस्साहस को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। 2020 में भी इसी तरह के कदम उठाए गए थे।

यह भी पढ़ें- तस्वीर शेयर कर मोदी ने कहा- शिंजो आबे के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं, शनिवार को भारत में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी