सुरक्षाबलों ने लद्दाख में डेमचोक के पास से पकड़ा चीनी सैनिक, कई जरूरी दस्तावेज भी मिले

भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच लद्दाख से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सैनिक को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि वह लद्दाख के डेमचोक के पास से हिरासत में लिया गया। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे वापस भेज दिया गया। सैनिक के पास से सिविल और मिलिट्री दस्तावेज भी मिले। 

लद्दाख. भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच लद्दाख से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सैनिक को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि वह लद्दाख के डेमचोक के पास से हिरासत में लिया गया। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे वापस भेज दिया गया। सैनिक के पास से सिविल और मिलिट्री दस्तावेज भी मिले। 

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, हिरासत में लिया गया सैनिक  कॉरपोरल रैंक पर बताया जा रहा है। वह शांगजी इलाके का रहने वाला है। उसे सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया था। 

Latest Videos

जासूसी के एंगल की भी हुई जांच
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों ने जासूसी के एंगल से भी जांच की। इसके अलावा उससे जरूरी पूछताछ की गई। हालांकि, बाद में औपचारिक कार्रवाई के बाद सैनिक को वापस चीन भेज दिया गया। 

दोनों देशों के बीच होनी है 8वें दौर की बातचीत
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए अगले हफ्ते 8वें दौर की सैन्य वार्ता हो सकती है। इस वार्ता में मुख्य तौर पर यह पक्ष रखा जाएगा कि दोनों सेनाएं एक साथ मई 2020 से पहले वाली स्थिति में जाने की शुरुआत करें। हालांकि, भारत और चीन के बीच अभी तक 7 स्तर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन इनमें कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल