सुरक्षाबलों ने लद्दाख में डेमचोक के पास से पकड़ा चीनी सैनिक, कई जरूरी दस्तावेज भी मिले

भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच लद्दाख से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सैनिक को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि वह लद्दाख के डेमचोक के पास से हिरासत में लिया गया। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे वापस भेज दिया गया। सैनिक के पास से सिविल और मिलिट्री दस्तावेज भी मिले। 

लद्दाख. भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच लद्दाख से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सैनिक को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि वह लद्दाख के डेमचोक के पास से हिरासत में लिया गया। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे वापस भेज दिया गया। सैनिक के पास से सिविल और मिलिट्री दस्तावेज भी मिले। 

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, हिरासत में लिया गया सैनिक  कॉरपोरल रैंक पर बताया जा रहा है। वह शांगजी इलाके का रहने वाला है। उसे सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया था। 

Latest Videos

जासूसी के एंगल की भी हुई जांच
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों ने जासूसी के एंगल से भी जांच की। इसके अलावा उससे जरूरी पूछताछ की गई। हालांकि, बाद में औपचारिक कार्रवाई के बाद सैनिक को वापस चीन भेज दिया गया। 

दोनों देशों के बीच होनी है 8वें दौर की बातचीत
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए अगले हफ्ते 8वें दौर की सैन्य वार्ता हो सकती है। इस वार्ता में मुख्य तौर पर यह पक्ष रखा जाएगा कि दोनों सेनाएं एक साथ मई 2020 से पहले वाली स्थिति में जाने की शुरुआत करें। हालांकि, भारत और चीन के बीच अभी तक 7 स्तर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन इनमें कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान