
माल्दा। भारत-बांग्लादेश सीमा से अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे चीनी नागरिक हाॅन जुंवेई ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। अरेस्ट किया गया चीनी नागरिक 1300 भारतीय सिम अपने सहयोगी की मदद से चीन ले गया है। एजेंसियां यह पूछताछ करने में जुटी हैं कि नकली दस्तावेजों का प्रयोग कर इतनी संख्या में भारतीय सिम क्यों लेता था।
बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर ने बताया कि पकड़ा गया हाॅन जुंवेई वांछित अपराधी है। हालांकि, जुंवेई के पास मिले गैजेट्स से यह साफ है कि वह चीन की किसी खुफिया एजेंसी के लिए काम करता है।
भारत में चीन के लिए जासूरी !
बीएसएफ ने बताया कि गिरफ्तार चीनी के पास मिले गैजेट्स से कई अहम सबूत मिले हैं। वह भारत में किसी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था। उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण चीन में भारतीय वीजा नहीं मिला। इसलिए उसने भारत आने के लिए बांग्लादेश और नेपाल से वीजा लिया।
मिलिक-सिल्टनपुर में अरेस्ट किया गया था चीनी नागरिक को
पश्चिम बंगाल के कालियाचक पीएस के मिलिक-सिल्टनपुर बीओपी में बीएसएफ जवान गुरुवार की सुबह छह बजे गश्त कर रहे थे। मिलिक सिल्टनपुर के अनफेंस्ड एरिया के पास एक व्यक्ति को बीएसएफ ने सीमा पार करते देखा। उसे तत्काल हिरासत में लेकर तलाशी ली तो व्यक्ति के चीनी नागरिक होने की पुष्टि हुई। उसने अपना नाम हाॅन जुंवेई बताया। उसके पास बांग्लादेश का वीजा और चीनी पासपोर्ट मिला था। साथ ही एक लैपटाॅप, तीन मोबाइल, कुछ इलेक्ट्रानिक गैजेट्स भी मिले थे। चाइनीज नागरिक के पास बांग्लादेश, भारत की काफी अधिक करेंसी के अलावा यूएस डाॅलर भी मिला था।
हो रही है पूछताछ
बीएसएफ के जवान मोहदीपुर में चीनी नागरिक हाॅन जुंवेई से पूछताछ कर रहे हैं। यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि वह सीमा पार करके भारत अवैध रूप से क्यों आया है। हालांकि, उसने कई चौकाने वाले खुलासे किए है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.