यूपी की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केंद्रीय नेतृत्व के नाराजगी की बात सामने आ रही है। कांग्रेस के नाराज युवा नेता जितिन प्रसाद को बीजेपी ज्वाइन कराने के बाद भी तमाम सियासी चर्चे आम हैं। दो दिनों से यूपी के मुख्यमंत्री दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए थे।
नई दिल्ली। पीएम मोदी अपने आवास पर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी की यह बैठक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद हो रही है।
यह भी पढ़ेंः परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, जज बोलेः आश्चर्य की बात 30 साल जहां नौकरी की उसपर भरोसा नहीं
पीएम से आज मिले थे योगी आदित्यनाथ
पीएम मोदी से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुलाकात किए थे। इसके पहले योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात किए थे।
यह भी पढ़ेंः मुकुल राॅय को ममता बनर्जी ने कराया ज्वाइन, बोलेः बंगाल और देश की सबसे बड़ी नेत्री ममता थीं और रहेंगी