डिप्टी सीएम Sisodia बोलेः भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है बीजेपी, राज्यों से लड़ने के अलावा कोई काम नहीं

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने गरीबों को राशन के लिए डोर स्टेप राशन डिलेवरी स्कीम का ऐलान किया था। योजना शुरू होने के पहले ही केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए केंद्र सरकार से अप्रूवल नहीं लिए जाने की बात कहकर रोक लगा दी थी। केंद्र सरकार के रोक के बाद केंद्र और राज्य के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 12:45 PM IST / Updated: Jun 11 2021, 06:37 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि राज्य सरकारें केंद्र सरकार के नेतृत्व में काम करना चाहती हैं लेकिन केंद्र को राज्यों से लड़ने-भिड़ने से समय ही नहीं मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी अब भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है। केंद्र सरकार इन दिनों कुछ राज्यों को गाली देने और झगड़ने के अतिरिक्त कुछ नहीं कर रही है। 
डिप्टी सीएम सिसौदिया केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिल्ली सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों को डोर स्टेप राशन डिलेवरी में क्या कमी है। क्या गरीब को राशन मिलने में सहूलियत नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार को क्या आब्जेक्शन है। 

केजरीवाल बोलेः केंद्र और राज्यों को ‘टीम इंडिया’ की तरह काम करना चाहिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को ‘टीम इंडिया’ की तरह काम करना चाहिए। 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लगाया था दिल्ली सरकार पर आरोप

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस में दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार राशन की होम डिलेवरी की बात कर रही है जब दिल्ली के लोगों को आक्सीजन उपलब्ध कराने में फेल हो गई। उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आखिर केंद्र की वन नेशन वन कार्ड योजना को क्यों लागू नहीं किया गया है। 

केजरीवाल ने पूरे देश में डोर स्टेप राशन डिलेवरी की मांग की थी

अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले पीएम मोदी को पत्र लिखकर राशन की डोर स्टेप होम डिलेवरी सिस्टम को पूरे देश में लागू करने की मांग की थी।  
 

Share this article
click me!