अवैध ढंग से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था चीनी, बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर किया अरेस्ट

बीएसएफ के जवान मोहदीपुर में चीनी नागरिक से पूछताछ कर रहे हैं। यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि वह सीमा पार करके भारत अवैध रूप से क्यों आया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2021 9:27 AM IST

नई दिल्ली। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध ढंग से प्रवेश करते एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। चीनी नागरिक के पास से एक लैपटाॅप, तीन मोबाइल फोन, डाॅलर समेत कई देशों की करेंसी, पासपोर्ट व कई इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स मिले हैं। 

कैसे हुई गिरफ्तारी

कालियाचक पीएस के मिलिक-सिल्टनपुर बीओपी में बीएसएफ जवान गुरुवार की सुबह छह बजे गश्त कर रहे थे। मिलिक सिल्टनपुर के अनफेंस्ड एरिया के पास एक व्यक्ति को बीएसएफ ने सीमा पार करते देखा। उसे तत्काल हिरासत में लेकर तलाशी ली तो व्यक्ति के चीनी नागरिक होने की पुष्टि हुई। उसके पास बांग्लादेश का वीजा और चीनी पासपोर्ट मिला। साथ ही एक लैपटाॅप, तीन मोबाइल, कुछ इलेक्ट्रानिक गैजेट्स भी मिले। चाइनीज नागरिक के पास बांग्लादेश, भारत की काफी अधिक करेंसी के अलावा यूएस डाॅलर भी मिला। चीनी नागरिक का नाम हाॅन जुवेई बताया जा रहा है। 

क्यों किया सीमा पार

बीएसएफ के जवान मोहदीपुर में चीनी नागरिक से पूछताछ कर रहे हैं। यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि वह सीमा पार करके भारत अवैध रूप से क्यों आया है। 
 

Share this article
click me!