दिल्ली में मिली तीन टुकड़ों में कटी लाश, गिरफ्तार किए गए आतंकियों के ठिकाने पर मिले थे खून के निशान

Published : Jan 14, 2023, 07:09 PM IST
दिल्ली में मिली तीन टुकड़ों में कटी लाश, गिरफ्तार किए गए आतंकियों के ठिकाने पर मिले थे खून के निशान

सार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनके ठिकाने पर पुलिस को खून के निशान मिले थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन टुकड़ों में कटी एक लाश को बरामद किया है।  

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को नॉर्थ दिल्ली से टुकड़ों में कटी एक लाश बरामद किया है। शव के तीन टुकड़े कर दिए गए थे। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठनों से जुड़े होने के शक में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। 

शुक्रवार को पुलिस पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के बाद उनके ठिकाने पर गई तो इंसानी खून के निशान मिले। इस मामले में पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि शव कहां है। इसके बाद पुलिस ने शव के टुकड़ों को बरामद किया। दिल्ली पुलिस ने भलस्वा के डेयरी इलाके से जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद को गिरफ्तार किया था। दोनों ने भलस्वा इलाके के एक खाली प्लॉट में शव के टुकड़ों को फेंका था।  

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आतंकी
ऐसी सूचना मिल रही है कि दोनों आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले उन्हें पकड़कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस को दोनों के पास से दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस मिले हैं। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई रेड, एजेंसी बोली-केवल डॉक्यूमेंट्स लेने गई थी टीम

शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि आतंकियों की मंशा क्या थी। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आतंकियों ने किसकी हत्या की। जग्गा का संबंध खालिस्तानी आतंकियों से है। वहीं, नौशाद आतंकी संगठन 'हरकत उल-अंसार' से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें- मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?