CII annual meet में पीएम मोदी बोले- देश में वो सरकार जो राष्ट्रहित में बड़े से बड़ा risk उठाने को है तैयार

सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 दो दिन के लिए 11-12 अगस्‍त को आयोजित की गई है। पीएम मोदी के अलावा इस बैठक को विशेष अंतर्राष्‍ट्रीय अतिथि वक्‍ता के तौर पर सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के लिए समन्‍वय मंत्री श्री हेंग स्‍वी कीत संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। पीएम मोदी भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry-CII) की वार्षिक बैठक 2021 को संबोधित कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा risk उठाने के लिए तैयार है। GST तो इतने सालों तक अटका ही इसलिए क्योंकि जो पहले सरकार में वो political risk लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हमने न सिर्फ GST लागू किया बल्कि आज हम record GST collection होते देख रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी इंडस्ट्री पर देश के विश्वास का ही नतीजा है कि आज ease of doing business बढ़ रहा है, और ease of living में इजाफा हो रहा है। कंपनीज एक्ट में किए गए बदलाव इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं।

Latest Videos

पहले विदेशी सामान की साइकोलॉजी हावी थी लेकिन अब स्थितियां बदलीं

उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमें लगता था कि जो कुछ भी विदेशी है, वही बेहतर है। इस psychology का परिणाम क्या हुआ, ये आप जैसे industry के दिग्गज भलीभांति समझते हैं। हमारे अपने brand भी, जो हमने सालों की मेहनत के बाद खड़े किए थे, उनको विदेशी नामों से ही प्रचारित किया जाता था। लेकिन आज स्थिति तेज़ी से बदल रही है। आज देशवासियों की भावना, भारत में बने प्रॉडक्ट्स के साथ है। कंपनी भारतीय हो, ये जरूरी नहीं, लेकिन आज हर भारतीय, भारत में बने प्रॉडक्ट्स को अपनाना चाहता है।

पीएम ने कहा कि आज भारत के युवा जब मैदान में उतरते हैं, तो उनमें वो हिचक नहीं होती। वो मेहनत करना चाहते हैं, वो रिस्क लेना चाहते हैं, वो नतीजे लाना चाहते हैं। Yes, We belong to this place- ये भाव आज हम अपने युवाओं में देख रहे हैं। इसी प्रकार का आत्मविश्वास आज भारत के Startups में है।

पीएम मोदी देश के उद्योग जगत को ‘इंडिया@75: गवर्नमेंट एंड बिज़नेस वर्किंग टूगेदर फॉर आत्‍मनिर्भर भारत’ विषय पर संबोधित कर रहे हैं। 

 

सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 में मुख्य अतिथि हैं पीएम

सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 दो दिन के लिए 11-12 अगस्‍त को आयोजित की गई है। पीएम मोदी के अलावा इस बैठक को विशेष अंतर्राष्‍ट्रीय अतिथि वक्‍ता के तौर पर सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के लिए समन्‍वय मंत्री श्री हेंग स्‍वी कीत संबोधित करेंगे। इस आयोजन में अनेक मंत्रीगण, वरिष्‍ठ अधिकारी, शिक्षाविद् और भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

क्या है CII

भारतीय उद्योग परिसंघ( Confederation of Indian Industry) की स्थापना 1895 में हुई थी। यह एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संस्था है, जो उद्योगों(industries) को लीड करती है और उन्हें मैनेज करती है। यह संस्था यह भारत के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसका हेड ऑफिस नई दिल्ली में है। इस संस्था से 9,000 से अधिक निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं कंपनियां सीधे तौर पर, जबकि तीन लाख से अधिक कंपनियां अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल-सिसौदिया को बड़ी राहतः मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में बरी, दो विधायक फंसे

Make in India: स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, मिसाइल export कर भारत कमाएगा 5 ट्रिलियिन डॉलर

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगितः 20 बिल हुए पास लेकिन बर्बाद हो गए 96 में 74 घंटे, महज 22 घंटे ही चला सदन

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे