
नई दिल्ली. सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बेहोश एक व्यक्ति की जान बचाई। सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीर वायरल हो रही है। सीआईएसएफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर घटना की जानकारी शेयर की।
सीपीआर के जरिए बचाई जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईएसएफ के अधिकारी ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बेहोश हुए व्यक्ति की जान बचाई।
मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महवपूर्ण तरीका है। सीपीआर की फुल फॉर्म "कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन" (Cardiopulmonary resuscitation) है। इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
जान बचाने पर दिया धन्यवाद
सीआईएसएफ कर्मियों ने आईजीआई एयरपोर्ट पर एस रवि ज्ञानदास नाम के एक यात्री को सीपीआर देकर जान बचाई। एस रवि ज्ञानदास ने जीवन बचाने के लिए CISF को धन्यवाद दिया। घटना बुधवार दोपहर करीब 3.45 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के टर्मिनल 2 पर हुई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.