नई दिल्ली। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। सोशल मीडिया पर बहुत सारे वायरल वीडियो में देखने को मिला है कि व्यक्ति कभी खाना खाने के दौरान तो कभी शादी में डांस करते-करते अचानक हार्ट अटैक से उसकी जान चली जाती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एक युवक अचानक ही खड़े-खड़े जमीन पर गिर गया, लेकिन CISF के जवानों ने उसे बचा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अचेत व्यक्ति को होश में लाने के लिए जवान उसकी छाती दबाने के साथ हाथ-पांव मलते दिख रहे हैं।
श्रीनगर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था यात्री
अरशद अयूब नाम का यात्री 20 अगस्त को श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़ने को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। वह मोबाइल देख रहा था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा। घटना करीब दिन में 10.50 बजे की है। तभी वहां खड़े सीआईएसएफ के जवानों ने तेजी दिखाते हुए उसे सीने और पैरों को मलना शुरू कर दिया जिससे उसकी जान बच गई। ये सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो पर जवानों की सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।
पढ़ें फैटी लिवर कैसे बना हार्ट अटैक का कारण, मोहसिन खान ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
वीडियो में दिखा CISF जवान ने क्या किया
दिल्ली एयरपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सीआईएसएफ की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने किस तरह तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को होश में लाने का प्रयास शुरू किया। अयूब की जान बचाने में जवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिकारियों ने बताया कि अयूब को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
देखें वीडियो