लोकसभा में पारित हुआ नागरिकता संशोधन बिल, PM मोदी ने कहा, भारतीय परंपरा दिखती है विश्वास की झलक

लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया। मत विभाजन में विधेयक के पक्ष में 311 जबकि विरोध में 80 वोट पड़े। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अमित शाह की तारीफ की है।

नई दिल्ली. लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद सोमवार देर रात नागरिकता संशोधन बिल पारित हो गया। बहस पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सभी सवालों का सिलसिलेवार जवाब भी दिया। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अमित शाह की तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के बारे में विस्तार से बताया। मैं इसके लिए अमित शाह की तारीफ करना चाहूंगा। 

सभी सांसदों के प्रति जताया आभार 

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमित शाह ने सदन में चर्चा के दौरान सांसदों के उठाए सवालों का विस्तार से जवाब दिया। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा से पास हो गया है। इस विधेयक पर बेहद महत्वपूर्ण चर्चा हुई। मैं सभी सांसदों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। इस बिल में सदियों से चली आ रही भारतीय परंपरा और मानवीय मूल्यों में विश्वास की झलक दिखती है। 

311 वोटों से पास हुआ बिल 

लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया। मत विभाजन में विधेयक के पक्ष में 311 जबकि विरोध में 80 वोट पड़े। नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस देश का विभाजन न करती तो मुझे यह बिल लेकर नहीं आना पड़ता। लोकसभा में शाह ने कहा, मैं चाहता हूं देश में भ्रम की स्थिति न बने। किसी भी तरीके से ये बिल गैर संवैधानिक नहीं है, न ही ये बिल अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है। धर्म के आधार पर ही देश का विभाजन हुआ था। देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता तो अच्छा होता। इसके बाद इस बिल को लेकर आने की जरूरत हुई। 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ था, जो कि धरा का धरा रह गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live