SOP for airlines: एयरलाइन्स के लिए 6 प्वाइंट्स प्लान, ताकि कोहरा के कारण फ्लाइट्स में देरी से पैसेंजर्स को न हो असुविधा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोहरे से होने वाली बाधाओं से निपटने के लिए एयरलाइन्स को नई एसओपी जारी की गई है। इससे यात्रियों को होने वाली असुविधाएं कम होगी।

SOP for airlines: कोहरा की वजह से घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन में तमाम तरह की बाधाएं आ रही हैं। इन बाधाओं की वजह से पैसेंजर्स को तमाम तरह की परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। एयरलाइन कंपनियों कोहरा की वजह से सैकड़ों उड़ानें देरी कर दे रहीं या कैंसिल। पिछले दो दिनों से बढ़े कोहरा की वजह से पैसेंजर्स को हुई दिक्कतों को देखते हुए विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 6 सूत्रीय प्लान की घोषणा की है। सिंधिया ने ट्वीट किया कि इस प्लान से पैसेंजर्स को होने वाली असुविधाओं से काफी राहत मिलेगी।

नई एसओपी की के बारे में केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Latest Videos

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोहरे से होने वाली बाधाओं से निपटने के लिए एयरलाइन्स को नई एसओपी जारी की गई है। इससे यात्रियों को होने वाली असुविधाएं कम होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र के पास सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों से डेली रिपोर्ट है साथ ही डीजीसीए के निर्देशों के कार्यान्वयन की रिपोर्ट भी है।

तत्काल प्रभाव से वॉर रूम होंगे स्थापित

केंद्रीय मंत्री सिंधिया कहा कि यात्रियों की असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तत्काल समाधान करने के लिए सभी छह महानगरों में एयरपोर्ट्स और एयरलाइन ऑपरेटरों द्वारा 'वॉर रूम' स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा सीआईएसएफ की अतिरिक्त फोर्स 24 घंटे तैनात किया जाएगा। सिंधिया ने यह भी कहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे 29L को CAT III चालू कर दिया गया है, इससे यह घने कोहरे के दौरान भी टेक-ऑफ और प्रस्थान को संभाल सकता है।

दरअसल, सोमवार को कोहरा की वजह से काफी फ्लाइट्स कैंसिल व लेट हो गई थीं। इसके बाद पैसेंजर्स ने अपने गुस्से का इजहार किया था। एक पैसेंजर ने एक कैप्टन पर ही हमला कर दिया था जो सुर्खियों में रहा। रविवार को दिल्ली में अभूतपूर्व कोहरा था। इसकी वजह से जीरो विजिबिलिटी रही। अकेले दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल या सस्पेंड की गईं। जबकि डेढ़ सौ से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल या डिले सोमवार को की गई।

यह भी पढ़ें:

गणतंत्र दिवस परेड में आतंकी हमले की धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने निज्जर की हत्या का बदला लेने का किया ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit