राघव चड्ढा ने कहा कि INDIA अपनी पूरी ताकत के साथ चंडीगढ़ मेयर का चुनाव लड़ने को तैयार है। यह जीत ऐतिहासिक और निर्णायक होगी। इसे सामान्य चुनाव न समझा जाए। यह पहली बार होगा जब INDIA और बीजेपी आमने-सामने होंगे।
Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में INDIA गठबंधन के जीत का दावा आप नेता राघव चड्ढा ने किया है। राज्यसभा सांसद चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया ब्लॉक के लिए ऐतिहासिक और निर्णायक जीत होगी। उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाला लोकसभा चुनाव INDIA बनाम बीजेपी होगा। चंडीगढ़ मेयर चुनाव इसका आधार बनने जा रहा है जहां पहली बार INDIA वर्सेस बीजेपी होगी। इस चुनाव में स्कोरकार्ड INDIA 1 और बीजेपी 0 होगा।
INDIA पूरी ताकत से इस बार लड़ेगी मेयर चुनाव
राघव चड्ढा ने कहा कि INDIA अपनी पूरी ताकत के साथ चंडीगढ़ मेयर का चुनाव लड़ने को तैयार है। यह जीत ऐतिहासिक और निर्णायक होगी। इसे सामान्य चुनाव न समझा जाए। यह पहली बार होगा जब INDIA और बीजेपी आमने-सामने होंगे। स्कोरकार्ड भारत 1 होगा, भाजपा शून्य। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि 18 जनवरी को क्लीन स्वीप 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी। चड्ढा ने कहा कि INDIA के दो दर्जन से अधिक विपक्षी दल एकजुट होकर इस देश से बीजेपी सरकार को हटाएगी। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल को रोकने के साथ ही हम इस तानाशाही और बेकार सरकार से जनता के समर्थन से मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव से यह साबित होगा कि INDIA गठबंधन जब एक साथ चुनाव लड़ेगा तो एक और एक, दो नहीं बल्कि ग्यारह साबित होगा।