मुंबई के इस सबसे फेमस मंदिर में सुबह 8 बजे ही पहुंच गए डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस, साफ-सफाई का वीडियो वायरल

Published : Jan 16, 2024, 03:37 PM ISTUpdated : Jan 16, 2024, 05:36 PM IST
 Maharshatra deputy CM Devendra fadnavis

सार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई स्थित मुंबा देवी मंदिर में आज सुबह सफाई की है। 12 जनवरी को पीएम मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में सफाई कर स्वच्छता अभियान का आह्वान किया था।

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई स्थित मुंबा देवी मंदिर में आज सुबह सफाई की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में साफ सफाई की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा तक मंदिरो में सफाई का आह्वान किया था। ऐसे में फडणवीस ने भी मुंबा देवी मंदिर में सफाई की है।

फडणवीस बोले- हर धर्म के लोग स्वच्छता अभियान में भाग ले

इस अवसर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया था कि नजदीकी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाए। मैनें भी इसी अभियान के तहत मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी पहल है और सभी धर्मों के लोगों को अपने धार्मिक स्थलों पर जाकर इस स्वच्छता अभियान में भाग लेना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर ने भी मंदिरों में सफाई की

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में साफ सफाई की। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया।

 

युवा दिवस पर नासिक के कालाराम मंदिर में सफाई की थी

प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को विश्व युवा दिवस के मौके पर नासिक के कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया था। इसी के साथ उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान पीएम मोदी मंदिर में पोछा भी लगाया था। पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद से बीजेपी नेता अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में पहुंच कर सवच्छता अभियान में भाग ले रहे है।

 

यह भी पढ़ें…

पौराणिक महत्व के लेपाक्षी का दौरा कर रहे पीएम मोदी, तेलुगू रचित रामायण की चौपाइयां भी सुनेंगे

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: 22 जनवरी तक फलाहार पर रहेंगे PM मोदी, सोने के लिए कंबल और चारपाई

 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली