मुंबई के इस सबसे फेमस मंदिर में सुबह 8 बजे ही पहुंच गए डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस, साफ-सफाई का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई स्थित मुंबा देवी मंदिर में आज सुबह सफाई की है। 12 जनवरी को पीएम मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में सफाई कर स्वच्छता अभियान का आह्वान किया था।

Nitesh Uchbagle | Published : Jan 16, 2024 10:07 AM IST / Updated: Jan 16 2024, 05:36 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई स्थित मुंबा देवी मंदिर में आज सुबह सफाई की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में साफ सफाई की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा तक मंदिरो में सफाई का आह्वान किया था। ऐसे में फडणवीस ने भी मुंबा देवी मंदिर में सफाई की है।

फडणवीस बोले- हर धर्म के लोग स्वच्छता अभियान में भाग ले

इस अवसर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया था कि नजदीकी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाए। मैनें भी इसी अभियान के तहत मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी पहल है और सभी धर्मों के लोगों को अपने धार्मिक स्थलों पर जाकर इस स्वच्छता अभियान में भाग लेना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर ने भी मंदिरों में सफाई की

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में साफ सफाई की। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया।

 

युवा दिवस पर नासिक के कालाराम मंदिर में सफाई की थी

प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को विश्व युवा दिवस के मौके पर नासिक के कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया था। इसी के साथ उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान पीएम मोदी मंदिर में पोछा भी लगाया था। पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद से बीजेपी नेता अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में पहुंच कर सवच्छता अभियान में भाग ले रहे है।

 

यह भी पढ़ें…

पौराणिक महत्व के लेपाक्षी का दौरा कर रहे पीएम मोदी, तेलुगू रचित रामायण की चौपाइयां भी सुनेंगे

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: 22 जनवरी तक फलाहार पर रहेंगे PM मोदी, सोने के लिए कंबल और चारपाई

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!