इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए एविएशन मिनिस्ट्री के एयर सुविधा पोर्टल पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेल्फ डिक्लेयरेशन फार्म अनिवार्य था। इस फार्म में यात्रियों को डोज और वैक्सीनेशन की डेट लिखना होता था।
New rules for International Passengers: अब इंटरनेशनल पैसेंजर्स को भारत आने के लिए कई नियमों में छूट दे दिया गया है। केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए एयर सुविधा पोर्टल में कई बदलाव किए हैं। अब अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स को कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेल्फ डिक्लेयरेशन फार्म भरना अनिवार्य नहीं होगा। नए नियम सोमवार की आधी रात से लागू होंगे।
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने जारी किया आदेश
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सोमवार की शाम को एयर सुविधा पोर्टल को लेकर नया आदेश जारी किया है। मंत्रालय ने आदेश में कहा कि कोरोना केसों में लगातार गिरावट हो रही है। कोविड वैक्सीनेशन अधिकतर लोगों को किया जा चुका है। वैक्सीनेशन का वैश्विक कवरेज अधिकतर लोगों में हो जाने की वजह से अब वैक्सीनेशन के सेल्फ डिक्लेयरेशन की आवश्यकता नहीं है। उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशानिर्देशों के तहत ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-घोषणा फॉर्म जमा करना बंद कर दिया गया है।
पहले एयर सुविधा पोर्टल पर फार्म अनिवार्य था
संशोधन के पहले इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए एविएशन मिनिस्ट्री के एयर सुविधा पोर्टल पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेल्फ डिक्लेयरेशन फार्म अनिवार्य था। इस फार्म में यात्रियों को डोज और वैक्सीनेशन की डेट लिखना होता था। अधिकतर देशों से आने वाले यात्रियों के लिए यह नियम अनिवार्य था। पिछले हफ्ते मंत्रालय ने हवाई यात्रा के दौरान मास्क की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। बता दें कि कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आई है। वर्तमान में 6402 एक्टिव कोरोना केस हैं। कोरोना की नेशनल रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है।
AIIMS नई दिल्ली में अब सभी तरह के भुगतान डिजिटली
AIIMS नई दिल्ली में अब सभी तरह के भुगतान डिजिटली होंगे। यह सुविधा अगले साल यानी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगी। इसके बाद सभी तरह के पेमेंट पूरी तरह से डिजिटली हो जाएंगे। इसमें यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के अलावा स्मार्ट कार्ड और काउंटरों पर कार्ड से पेमेंट किए जा सकेंगे। बता दें कि एम्स, नई दिल्ली ने सभी काउंटरों पर UPI और कार्ड से भुगतान के अलावा #SmartCard की शुरुआत की है। इस बात की जानकारी खुद एम्स द्वारा ट्वीट के जरिए दी गई है। Read full story...
यह भी पढ़ें:
AAP विधायक गुलाब सिंह को कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज