"अगर मेरी जगह कोई और..." CJI बनने के बाद आखिर ऐसा क्यों बोले बीआर गवई

Published : May 19, 2025, 11:50 AM IST
Justice BR Gavai

सार

CJI BR Gavai: भारत के नए मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने एक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और पुलिस आयुक्त जैसे वरिष्ठ अधिकारी उनके स्वागत के लिए मौजूद नहीं थे। 

CJI BR Gavai: भारत के नए मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने 14 मई को अपने पद की शपथ ली थी। शपथ के बाद यह उनका पहला आधिकारिक दौरा था जिसमें वे महाराष्ट्र पहुंचे थे। वे मुंबई में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में शामिल होने आए थे।

लापरवाही से नाराज हुए सीजेआई गवई

हालांकि, उनके स्वागत के लिए न तो राज्य के मुख्य सचिव न ही DGP और न ही पुलिस आयुक्त एयरपोर्ट या कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। इस लापरवाही से सीजेआई गवई नाराज हो गए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “अगर मेरी जगह कोई और होता तो क्या तब भी ऐसा ही होता?”

यह भी पढें: ब्रह्मोस को रोक पाना नामुमकिन, वैज्ञानिक ने बताई इसकी ताकत, बड़े-बड़े देशों के भी छूटते हैं पसीने

समारोह के दौरान क्या बोले गवई?

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने समारोह के दौरान कहा कि वह ऐसे छोटे मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहते, लेकिन यह ज़रूर मानते हैं कि लोकतंत्र के तीनों स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा, "अगर राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी या मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहते, तो यह उनका व्यक्तिगत फैसला है। उन्हें खुद सोचना चाहिए कि उनका यह रवैया उचित है या नहीं।"

सीजेआई ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी प्रोटोकॉल को लेकर बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि सम्मान की भावना की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं आमतौर पर ऐसे छोटे मुद्दों में नहीं पड़ता लेकिन मुझे लगा कि इस पर बात करना जरूरी है ताकि लोग इस व्यवहार को समझें और जानें।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?