CJI रंजन गोगोई कार्यकाल के आखिरी दिन पहुंचे राजघाट, शाम को देश के जजों से करेंगे संवाद

सीजेआई रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को खत्म हो रहा है, लेकिन 16 और 17 तारीख को छुट्टी होगी, ऐसे में आज ही उनके कार्यकाल का आखिरी दिन माना जा रहा है। आज करीब 2.30 बजे वे राजघाट पहुंचे। गोगोई 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 650 हाई कोर्ट जजों, 15000 जिला और तहसील अदालतों के जजों से संवाद करेंगे।

नई दिल्ली. सीजेआई रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को खत्म हो रहा है, लेकिन 16 और 17 तारीख को छुट्टी होगी, ऐसे में आज ही उनके कार्यकाल का आखिरी दिन माना जा रहा है। आज करीब 2.30 बजे वे राजघाट पहुंचे। गोगोई 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 650 हाई कोर्ट जजों, 15000 जिला और तहसील अदालतों के जजों से संवाद करेंगे।

पहले दिन भी राजघाट गए थे सीजेआई
अपने कार्यकाल के पहले दिन भी सीजेआई रंजन गोगोई महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर गए थे। आज उनके कार्यकाल का आखिरी दिन है और वे आज भी 2.30 बजे राजघाट जाएंगे।

Latest Videos

3 अक्टूबर 2018 को राजघाट गए थे रंजन गोगोई 

 

3 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस बने थे

जस्टिस रंजन गोगोई 03 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस बने थे। वे पूर्वोत्तर से पहले भारतीय चीफ जस्टिस हैं। गोगोई का जन्म 18 नवंबर 1954 को हुआ है। वह 64 साल के हैं। करियर की बात करें तो साल 1978 में इन्होंने बार काउंसिल की सदस्यता ग्रहण की थी। गोगोई ने अपना ज्यादातर वक्त गुवाहाटी हाईकोर्ट में दिया।  

- वह 28 फरवरी 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए थे। 9 सितंबर 2010 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में उनका ट्रांसफर हो गया था। एक साल बाद ही 12 फरवरी 2011 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। 23 अप्रैल 2012 को गोगोई को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति मिली। 17 नवंबर 2019 को वे सेवानिवृत्त हों जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट