कोर्ट में पिटाई से फटा पुलिसवाले के कान का पर्दा, 2 साल की बेटी को आगरा में छोड़ कर रहा था ड्यूटी

Published : Nov 06, 2019, 12:57 PM ISTUpdated : Nov 06, 2019, 01:13 PM IST
कोर्ट में पिटाई से फटा पुलिसवाले के कान का पर्दा, 2 साल की बेटी को आगरा में छोड़ कर रहा था ड्यूटी

सार

तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए झड़प में घायल पुलिसकर्मी  को गंभीर चोट आई है। जिसमें पुलिसकर्मी के कान के पर्दे फट गए है। 

नई दिल्ली. दिल्ली में बीते शनिवार तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प में घायल पुलिसकर्मी अमित चौहान के कान का पर्दा फटा गया है और चिकित्सकों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है।

शरीर पर आई गंभीर चोट

चौहान को इस झड़प में गंभीर चोटें आई हैं। चौहान की पत्नी रजनी चौहान ने बताया,‘‘अमित को आखों, घुटनों,कंधों और कान सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोट आई हैं। कान का पर्दा फट जाने के कारण चिकित्सकों नें उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है।’’

दो साल की है बेटी 

उनकी दो साल की एक बेटी है। बेटी अपने मां के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अपने सास के साथ रहती हैं। उनके पति एक दशक से अधिक समय से दिल्ली पुलिस में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ सोमवार को जब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली और परिवार वाले उन्हें ले कर मेरठ आए तब मुझे पता चला कि उन्हें गंभीर चोंटे आई हैं और तीस हजारी अदालत में झड़प में घायल हुए लोगों में वह भी शामिल हैं।’’

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान