ऑक्सीजन का मुद्दा: केरल की 5वीं की छात्रा का पत्र पढ़कर इमोशनल हुए CJ, दिया ये जवाब

Published : Jun 09, 2021, 07:50 AM ISTUpdated : Jun 12, 2021, 12:14 PM IST
ऑक्सीजन का मुद्दा: केरल की 5वीं की छात्रा का पत्र पढ़कर इमोशनल हुए CJ, दिया ये जवाब

सार

कोरोना संक्रमण के पीक के दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू बनाने चीफ जस्टिस की भूमिका और हस्तक्षेप से प्रभावित होकर केरल की रहने वाली एक 5वीं की लड़की ने उन्हें धन्यवाद देने पत्र लिखा। उसे पढ़कर CJ भावुक हो उठे। उन्होंने बच्ची को रिप्लाई भी किया। छात्रा ने CJ को एक चित्र बनाकर भी भेजा था। CJ ने जवाब में उसे भारतीय संविधान की अपनी हस्ताक्षर वाली कॉपी भेजी।

त्रिशूर, केरल. यहां की एक 5वीं की छात्रा चीफ जस्टिस की कार्यशैली से इतनी प्रभावित हुई कि उसने एक पत्र लिखा। यह पत्र पढ़कर CJ भी भावुक हो उठे। उन्होंने छात्रा के पत्र का उत्तर दिया। साथ ही भारतीय संविधान की अपने हस्ताक्षर वाली कॉपी भी भेजी। मामला कोरोना के पीक में ऑक्सीजन की सप्लाई हर राज्य को सुचारू बनाने रखने की दिशा में CJ की भूमिका और हस्तक्षेप से जुड़ा है।

छात्रा ने CJ को एक चित्र बनाकर भी भेज
त्रिशूर की रहने वाली लिडविना जोसेफ (Lidwina Joseph) ने चीफ जस्टिस को एक खूबसूरत चित्र बनाकर भी भेजा। लिडविना केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है। बता दें कि कोरोना के पीक टाइम में ऑक्सीजन, कोरोना वैक्सीन और अन्य मेडिकल चीजों की सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया था। इसी के लिए छात्रा ने आभार जताया है।

CJ ने लिखा-तुम एक जिम्मेदार नागरिक बनोगी
छात्रा के पत्र का जवाब देते हुए CJ ने लिखा कि वे इस बात से प्रभावित हैं कि छात्रा देशभर की घटनाओं पर नजर रखती है। महामारी के बीच सेवा भाव रखती है। CJ ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि वो बड़ी होकर एक अच्छी नागरिक बनेगी।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video