
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफेन गांव की गुज्जर बस्ती पर पहाड़ गिरने से चार घर दब गए। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई इस घटना में 80 फीसदी सड़क भी बह गई। जिले में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है।
शनिवार और रविवार की रात राजबाग के जोड़घाटी गांव में भी बादल फटा, जिससे गांव तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया। इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए। अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं, जबकि घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांवों तथा लखनपुर थाना इलाके में भी भूस्खलन हुआ, लेकिन किसी बड़ी जनहानि की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें: Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के लिए कौन होगा बीजेपी का Mr.भरोसेमंद?
भारी बारिश से अधिकांश नदियों और जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है। उझ नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। बारिश के कारण कठुआ शहर जलमग्न हो गया है। कई सड़कें टूट गईं, नदी-नाले उफान पर हैं और हालात बिगड़ने से कई परिवारों को घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले गए हैं।