
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बारामूला के कफरनार बहक क्षेत्र में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 3 बच्चे भी है जबकि हादसे के बाद से एक आदमी लापता है। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया है कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह इलाका शहर से बहुत दूर है और यहां मोबाइल कनेक्टिविटी भी बहुत कमजोर है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जम्मू-कश्मीर के अनुसार, बारामूला जिले के ऊपरी इलाकों में कफरनार बहक में बादल फटने की सूचना है। वहीं, राजौरी जिले के पांच बकरवाल लापता बताए जा रहे हैं।
आतंकी हमला भी हुआ
जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम पर रविवार को आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी हैं। वह गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने खानयार इलाके को हर तरफ से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.